हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको microcontroller block diagram in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
माइक्रोकन्ट्रोलर (Microcontroller)
किसी सिंगल अर्द्धचालक चिप (single semiconductor chip) पर निर्मित किए जाने वाले माइक्रोकम्प्यूट (microcomputer) में एक आदर्श (ideal) कम्प्यूटर के सभी अवयव (जैसे-माइक्रोप्रोसेसर, इनपुट युक्ति, आउटपुट युक्ति अशा मैमोरी इत्यादि) विद्यमान (available) रहते हैं।
किन्तु ये सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर किसी विशिष्ट (specific) उद्देश्य (purpose) को सम्पन्न करने हेतु निर्मित किया जाता है जिसके लिए इस सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर की ROM (Read only Memory) में प्रोग्राम (program) लिखकर फोड (feed) करा दिए जाते है। इस सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर को ही माइक्रोकन्ट्रोलर (microcontroller) कहते है।
इसे भी पढ़े –
- Introduction of 8051 microcontroller in hindi-माइक्रोकंट्रोलर का परिचय
- Applet in java in Hindi-एप्लेट जावा क्या है ?
- Constructor in Java in Hindi-कांस्त्रुक्टोर जावा क्या है ?
इस माइक्रोकन्टोलर का उपयोग अधिकांशतः स्वचालित नियन्त्रण अनुप्रयोगों (automatic control applications) में किया जाता है। दसरे शब्दों में कह सकते हैं कि माइक्रोकन्ट्रोलर एक सामान्य उद्देश्य (general purpose) युक्ति होती है जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनों को नियंत्रित करने हेतु किया जाता है। यह नियन्त्रण कार्य इसकी ROM में उपस्थित निर्धारित प्रोग्राम (fixed program) के अनुसार किया जाता है। जहा पर वास्तविक समय नियन्त्रण (real time control) की आवश्यकता होती है वहाँ पर ये अधिक उपयोगी होते है। चित्र में एक माइक्रोकन्ट्रोलर का ब्लॉक डायग्राम (block diagram) प्रदर्शित किया गया है।
माइक्रोकन्ट्रोलर में प्रयुक्त होने वाले घटकों का विवरण निम्न प्रकार से है
(A) टाइमर/काउन्टर (Timer/Counter)
इसका प्रयोग माइक्रोकन्ट्रोलर में निर्धारित कार्यों की समय-सीमा निर्धारित करने में किया जाता है।
अर्थात् माइक्रोकन्ट्रोलर द्वारा किए जाने वाले कार्यों में लगने वाले समय की गणना इसी घटक के द्वारा की जाती है।
(B) इनपुट, आउटपुट पोर्ट (Input, Output Port)
इन इनपुट तथा आउटपुट पोर्ट की सहायता से माइक्रोकन्ट्रोलर तथा अन्य युक्तियों के मध्य डाटा का आदान-प्रदान किया जाता है। Serial Port, Port A, Port B तथा Port C माइक्रोकन्ट्रोलर के प्रमुख 1/0 पोर्ट होते है।
(C)(CPU Microprocessor)
माइक्रोप्रोसैसर को माइक्रोकन्ट्रोलर का हृदय कहा जाता है। माइक्रोप्रोसैसर का मुख्य कार्य डाटा ट्रांसफर ऑपरेशन है। इसके अतिरिक्त माइक्रोप्रोसैसर माइक्रोकन्ट्रोलर की ROM में उपस्थित प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार ऑपरेशन करता है।
(D) मैमोरी (Memory)
माइक्रोकन्ट्रोलर की मैमोरी RAM (Random Access Memory) तथा ROM (Read Only Memory) में विभाजित रहती है। ROM में माइक्रोकन्ट्रोलर निर्माता द्वारा वे प्रोग्राम स्टोर कराए जाते हैं, जिनके द्वारा माइक्रोकन्टोलर निर्धारित कार्य करता है तथा RAM का प्रयोग प्रोसैसिंग (processing) के समय डाटा स्टोरेज में किया जाता है।
(E) Analog, Digital Converter : (ADC)
इसके द्वारा माइक्रोकन्ट्रोलर एनालॉग डाटा ग्रहण करके उस पर प्रोसैसिंग करता है। यह एनालॉग डाटा को ग्रहण करक उसे डिजिटल डाटा में परिवर्तित करके माइक्रोकन्ट्रोला को प्रदान करता है।
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( microcontroller block diagram in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(microcontroller block diagram in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद