what is acid rain in hindi-अम्ल वर्षा क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is acid rain in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

अम्ल वर्षा (Acid Rain)

अप्ल वर्षा का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) के अतिरिका सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4),तथा नाइदिक अप्ल (HNO3) बनते हैं। किन्तु व्यापक दृष्टि से पौधों तथा इमारतों द्वारा So2 तथा NOx का अवशेषण भी इसमें सम्मिलित कर लिया जाता है। इस तरह अम्ल वर्षों में योगदान करने वाले प्रदुषण SO2, तथा NOx मुख्य है

डायग्राम

 अम्ल वर्षा अम्ल वर्षा के कुप्रभाव

  • अम्ल वर्षा से जल-साधन प्रदूषित होते है जिससे जाल में रहने वाले जीरो से मछलियों  प्रभावित होतो है
  • अम्ल वर्षा से जंगलों को क्षति पहुंचती है।
  • SO2 चूना पत्थर द्वारा अवशोषित होकर उसे जिप्सम में बदल देती है जिससे दरारें पड़ जाती है।
  • तांबे को बनी नालियाँ प्रभावित होती है।
  • सीसा, कैडमियम तथा पारद घुलकर जल को जहरीला बना देते हैं।

वह वर्षा जिसमे वायुमंडल में निहित रासायनिक तत्व अथवा प्रदुषण मिल गए हो तो उसे जो पृथ्वी पर एक हलके अम्लीय रासायनिक के रूप में गिरती है

इसे भी जाने-

अम्लीय वर्षा ,यह तो प्राकृतिक रूप से ही अम्लीय होता है और इसका कारण यह होता है की CO2 जो की पृथ्वी वायुमंडल में ही प्राकृतिक रूप से ही विघमान होता है जो की एक के साथ क्रिया करके कार्बोनिक एसिड को बनता है

अम्ल वर्षा को अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदुषण से आते है so2 & Nox ये ,आपके प्रदुषण को प्रारंभिक रूप से कारखानों की चिमनियो बसों व् स्वचलित वहानो के जलाने से ही उत्सर्जित होकर ही वायुमंडल में ही मिलता जाता है

reference-https://www.epa.gov/acidrain/what-acid-rain

what is acid rain in hindi

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is acid rain in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is acid rain in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment