what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is SMTP in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Simple Mail Transfer Protocol-SMTP

वह प्रोटोकॉल (Protocol), जो इन्टरनेट (Internet) पर मैसेज ट्रान्सफर (Message Transfer) अर्थात् ई-मेल (E-Mail) का समर्थन करता है, सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (Simple Mail Transfer Protocol-SMTP) कहलाता है। यह इन्टरनेट(internet) पर ई-मेल (E-Mail) ट्रान्समिट (Transmit) करने की अनुमति देने वाला कम्यूनिकेशन गाइडलाइन्स (Communication Guidelines) का एक सेट (Set) है।

SMTP, ई-मेल एड्रैसेज़ (E-Mail Addresses) के आधार पर किसी एक कम्प्यूटर से मैसेजेज (Messages) को अन्य कम्प्यूटर पर भेजने का एक सिस्टम (System) है। SMTP किसी एक अथवा भिन्न नेटवर्क (Networks) में यूजर्स (Users) को मेल (Mail) का आदान-प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है तथा निम्नलिखित का समर्थन करता है

(1) एक ही मैसेज को एक से अधिक ई-मेल एड्रेसेज़ पर भेजना।

(2) मैसेज में टैक्स्ट, साउण्ड, ग्राफिक्स और वीडियो को सन्निहित कर भेजना।

 (3) इन्टरनेट के वाह्य नेटवर्क्स के प्रयोगकर्ताओं को मैसेजेज़ को भेजना।

निम्नांकित Fig. में SMTP की मूलभूत अवधारणा (Basic Concept) को दर्शाया गया है।

what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?

सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्लाइन्ट और सर्वर दोनों को दो कम्पोनेन्ट्स में विभाजित किया जाता है

(1) यूजर एजेन्ट (User Agent-UA) और

(2) मैसेज ट्रान्सफर एजेन्ट (Message Transfer Agent-MTA)।

यूजर एजेन्ट (User Agent) मैसेज (Message) तैयार करता है, एनवेलप (Envelope) क्रिएट करता है, और मैसेज का एनवेलप (Envelope) में रखता है। यूजर एजेन्ट (User Agent), यूजर्स (Users) को ई-मेल (E-Mail) भेजने और  पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

वस्तुतः यूजर एजेन्ट (User Agent), जिसे मेल-रीडर (Mail-Reader) भी कहा जाता है, मैसेज (Message) को कम्पोज(compose) और रिसीव (Receive) करने तथा रिप्लाई (Reply) देने के लिए विभिन्न कमाण्ड्स को यूजर (User) से स्वीकार(accept) करता है। MH और Berkely यूजर एजेन्ट प्रोग्राम्स (User Agent Program) है।

मेसेज ट्रान्सफर एजेन्ट (Message Transfer Agent) का कार्य मेल (Mail) को इन्टरनेट (Internet) पर ट्रान्सफर (Transfer) करना है। ये सिस्टम प्रोग्राम्स (System Programs) होते हैं, जो सिस्टम (System) अथात् कम्प्यूटर में बैकग्राउन्ड (Background) में रन (Run) होते हैं और नेटवर्क (Network) में मेल (Mail) को ट्रान्सफर (Transfer) करते हैं। Sendmail यूनिक्स सिस्टम (Unix System) का एक मैसेज ट्रान्सफर एजेन्ट (Message Transfer Agent) प्रोग्राम होता है।

ई-मेल सिस्टम (E-Mail System) में सेन्डर साइट (Sender Site) पर केवल एक ही MTA और रिसीवर साइट (Receiver Site) पर अनेक MTAs भी क्लाइन्ट (Client) अथवा सर्वर (Server) के रूप में मेल (Mail) को रिले (Relay) अर्थात् प्रसारित कर सकते हैं। रिलेयिंग सिस्टम (Relaying System) उन साइटस (Sites) को भी ई-मेल (E-Mail) भेजने की सुविधा उपलब्ध कराता है,

जो TCP/IP प्रोटोकॉल (TCP/IP Protocol) का प्रयोग नहीं करते हैं। इस कार्य के लिए ई-मेल गेटवे (EMail Gateway) का प्रयोग किया जाता है। ई-मेल गेटवे (E-Mail Gateway) एक रिले मैसेज ट्रान्सफर एजेन्ट (Relay Message Transfer Agent-Relay MTA) होता है, जो SMTP के अतिरिक्त किसी अन्य प्रोटोकॉल (Protocol) द्वारा तैयार किए गए मैसेज (Message) को SMTP फॉर्मेट (Format) में परिवर्तित करके डेस्टिनेशन (Destination) अर्थात् रिसीवर (Receiver) को प्रेषित (Send) कर देता है। निम्नांकित Fig. में मेल गेटवे (Mail Gateway) के कॉन्सेप्ट (Concept) को दर्शाया गया है

what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?

ई-मेल (E-Mail) को डिलीवर (Deliver) करने के लिए ई-मेल हैंडलिंग सिस्टम (E-mail Handling System) एक अद्वितीय एड्रैस सिस्टम (Address System) का प्रयोग करता है। SMTP द्वारा प्रयोग किए जाने वाले एड्रैसिंग सिस्टम (Addressing System) दो भागों से निर्मित होता है

(1) एक लोकल पोर्ट (Local Port), और

(2) एक डोमेन नेम (Domain Name), जो एक-दूसरे से At के चिन्ह (@) से पृथक होते हैं।

what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?

किसी भी ई-मेल एड्रैस (E-Mail Address) का लोकल पार्ट (Local Port) एक विशिष्ट फाइल का नाम होता है, जिसे यूजर मेलबॉक्स (User Mailbox) कहते हैं। यूजर मेलबॉक्स (User Mailbox) में किसी यूजर (User) के लिए रिसीव किए गए मेल (Received Mail), यूजर एजेन्ट (User Agent) द्वारा रिट्रीव (Retrieve) करने के लिए स्टोर होते हैं।

ई-मेल एड्रेस का दूसरा भाग होता है—डोमेन नेम (Domain Name)। ज्यादातर संस्थाएं ई-मेल को प्रेषित (Send) और रिसीव (Receive) करने के लिए एक या एक से आधक हास्ट (Host) का चयन करती हैं, जिन्हें मेल एक्सचेंजर (Mail Exchanger) कहते हैं। प्रत्येक मेल एक्सचेंजर (Mail Exchanger) को एक डोमेन नेम (Domain Name) एसाइन (Assign) किया जिसे DNS डेटाबेस (DNS Database) से लिया जाता है।

वास्तव में मेल (Mail) का transfer,मेल (Mail) transfer अजेंट्स (MTAs) के माध्यम से सम्पादित किया जाता है mail को भेजने के लिए एक system अथवा computer के पास एक client MTA(a client MTA) होना चाहिए और मेल को receive करने के लिए एक सिस्टम अथवा कंप्यूटर के पास server MTA(a server MTA) होना चाहिए SMTP किसी विशष्ट MTAs को परिभाषित नहीं करता है SMTP यह परिभाषित करता है की

कम्प्यूटर के पास एक सर्वर MTA (AServer MIA) हाना चाहिए। commands और उनके responsees को कैसे भेजना है 

SMTP एक साधारण ASCII प्रोटोकॉल है। एक TCP कनेक्शन स्थापित करने के बाद ई-मेल (E-Mail) भेजने वाली मशीन (Machine) अथवा कम्प्यूटर, जो क्लाइन्ट (Client) के रूप में कार्य करती है. ई-मेल (E-Mail) प्राप्त करने वाली मशीन (Machine) अथवा कम्प्यूटर, जो सर्वर (Server) के रूप में कार्य करती है, से सर्वप्रथम सम्पर्क स्थापित करने के लिए प्रतीक्षा करती है।

इसके बाद क्लाइन्ट (Client) यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वर (Server) को एक मैसेज (Message) भेजता है कि वह मेल (Mail) का प्राप्त करन क लिए तैयार है अथवा नहीं। यदि सर्वर (Server) मेल को प्राप्त करने के लिए तैयार नहीं होता है, तो क्लाइन्ट (Client) स्थापित किए गए TCP कनेक्शन (TCP Connection) को मक्त (Release) कर देता है और पुनः कोशिश करता है।

जब सर्वर (Server) ई-मेल (E-Mail) को प्राप्त करने के लिए तैयार होता है, तो क्लाइन्ट (Client), सर्वर (Server) को यह सूचित करता है कि मेल (Mail) कौन भेज रहा है और इसे किसे भेजा जा रहा है। यदि क्लाइन्ट (Client) द्वारा सूचित किए गए रिसीवर (Receiver) का अस्तित्व गन्तव्य (Destination) पर होता है, तो सर्वर (Server), क्लाइन्ट (Client) का मल (Mail) भेजने की अनुमति प्रदान करता है। इसके बाद क्लाइन्ट (Client) मैसेज (Message) भेजता है, जिसके लिए सर्वर (Server) द्वारा क्लाइन्ट (Client) को एकनॉलेज (Acknowledge) किया जाता है।

reference-https://sendgrid.com/blog/what-is-an-smtp-server/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic( what is SMTP in hindi ) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic( what is SMTP in hindi ) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(what is SMTP in hindi ) के लेकर भी कोई प्रश्न(what is SMTP in hindii) हो तो कमेंट करे

Leave a Comment