हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको ocr kya hai hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
Optical Character Reader(OCR)
एक ऑप्टिकल स्कैनर वह डिवाइस है जिसका उपयोग किसी इमेज को पढ़ने, उसे 0 से 1 समूह में परिवर्तित करने, और फिर इसे कम्प्यूटर की मैमोरी से संग्रहित करने हेतु किया जाता है, हम १९ स्पष्ट करेंगे कि कैसे यह परिवर्तन सम्भव होता है।
माना इमेज ग्राफ शीट पर बना हुआ है। यदि क्षेतिज और रेखा के प्रतिच्छेदन बिन्द पर कोई गहरा धब्बा है. तो वहाँ इमेज एक के द्वारा प्रदाशत – जाएगा। यदि प्रतिच्छेदन बिन्द पर कोई गहरा धब्बा नहीं है तो उसे 0 से प्रदर्शित किया जायेगा
एक ऑप्टिकल स्कैनर किसी प्रतिबिंब (Image) को उसके समतुल्य बिट मेप म प्रदा हा दो प्रकार के स्कैनर होते हैं। एक हैड हैल्ड स्कैनर (Hand Held Scanner) और दूसरा फ़्लैटबैड स्कैनर हैड हैल्ड स्कैनर 13 सेमी, लम्बा और 15 सेमी चौडा होता है। इसमें एक प्रकाश
लगा होता है। जब स्कैनर धीमी गति (2.2 सेमी/सेकण्ड) से चलता है सात इंच की दर से परिवर्तित होता है और संग्रहित होता है। फ्लेट बैड स्कैनर एक बॉक्स के सदृश्त होता है जिसमे ग्लास प्लेट लगी होती है जिसे डॉक्यूमेंट को स्कैनर करना होता है
उसे ग्लास प्लेट के ऊपर रखा जाता है। प्रकाश पुंज ग्लास प्लेट के नीचे स्थित होता है और जत- बाएँ से दाएँ गति करता है। 21 सेमी x 28 सेमी आकार के एक पृष्ठ को स्कैन करने में 20 ड का समय लगता है। पृष्ठ की विषय-वस्तु बिटमैप के रूप में संग्रहित होती है। लगभग 400 पति इंच। स्कैनर रंगीन चित्रों को भी स्कैन कर सकता है। प्रत्येक डॉट को प्रदर्शित करने के लिए बिट की और 256 रंगों की आवश्यकता होती है।
what is Scanner in hindi-स्कैनर क्या होता है?
किसी भी मुद्रित कैरेक्टर को पढ़ने के लिए यह सीधी अनुमति देता है। किसी विशेष स्याही की वश्यकता नहीं होती है। ये इस प्रकार से निर्मित किए जाते हैं कि हाथ से बनाए गए किसी चिन्ह या करैक्टर की ओर यन्त्र से मुद्रित किसी कैरेक्टर या विशेष बार कोड को पहचान कर उसकी व्याख्या सके। अधिकतर ऑप्टिकल रीडर मुद्रण करने का कार्य प्रकाश को परावर्तन या अवशोषण की पहायता करते हैं। यह उपकरण मुख्यत: एक भण्डारण उपकरण है, लेकिन वृहत् पैमाने पर आँकड़ों को दाखिल करने के लिए इनपुट डिवाइस का भी कार्य करता है। OCR स्कैनर के प्रकार
(a) लेबल स्कैनर (Label Scanners)
यह डिवाइस प्राइस टैग, शिपिंग लेबल आदि से आँकड़ों को पढ़ता है। हैंड हैल्ड वांड स्कैनर एक लेबल स्कैनर होता है।
(b) पेज स्कैनर (Page Scanners)
ये डिवाइस नियमित रूप से अंकित किए गए पृष्ठ पर स्थित अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर का स्कैनर और उनकी व्याख्या करते हैं।
(c) डॉक्यूमेंट स्कैनर (Document Scanners)
डॉक्यूमेंट स्कैनर विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट का स्कैनर करने की क्षमता रखते हैं। उदाहरण के लिए देयक, विक्रित पर्ची आदि।
(d) संतत-रूप स्कैनर (Contineous form Scanners)
ये डिवाइस संतत रूप में मुद्रित डाटा को पढ़ते हैं जैसे कैश रजिस्टर आदि।
(e) ऑप्टिकल मार्क स्कैनर (Optical Mark Scanners)
ऑप्टिकल मार्क स्कैनर पूर्वमुद्रित रूपों को स्कैन करते हैं, जैसे बहुविकल्पीय परीक्षण उत्तर आदि।
कम्प्यूटर के अन्दर डाटा टाइप करने में काफी समय व्यतीत होता है। इनपुट की प्रक्रिया को तेज करन के लिए कुछ वैकल्पिक टेक्नोलॉजी विकसित की गई है। ओ.सी.आर. भी इनमें से एक है।
ओ.सा.आर. के प्रयोग से स्कैनर प्रिंटेड कॉपी को टेकस्ट फाइल में परिवर्तित कर देगा। इस टेकस्ट “सका फिर वर्ड-प्रोसेसर में एडिट किया जा सकता है, जिससे हमारे समय की काफी बचत होगी।
टीप-ओ.सी.बार. प्रिंटिंग का उल्टा काम है। प्रिंटिंग में हम टाइप करके डाटा को प्रिंटेड
रूप में बाहर लेते हैं। ओ. सी. आर. में हम प्रिंटेड आउटपुट से डाटा कम्प्यूटर के अन्दर
देते हैं।
यह जानना आवश्यकता होती है। कि कई ओ.सी.आर. प्रोग्राम की सटीकता की दर 95% के आसपास है। पूण नहीं कहा जा सकता। सबसे अच्छे नतीजे के लिए साफ प्रिंट-आउट की है। साथ ही, फॉन्ट साधारण हों तथा सफेद कागज पर हों। हस्तलिखित शब्द स्पष्ट
होने चाहिए अन्यथा ठीक नहीं होगा अच्छी स्कैनिंग हो रहा दस्तावेज साफ होना चाहिए तथा प्रिंटिंग बहुत छोटी नहीं होनी चाहिए
सोना का मूल्य 1925 से 2021 तक भाव क्या था
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( ocr kya hai hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक( ocr kya hai hindi ) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद