हेल्लो दोस्तों! आपने hub और repeater के बारे में पढ़ चुके होंगे आज इस पोस्ट में Bridge in Hindi क्या होता है कैसे काम करता है इसका advantage और dis-advantage को दिया गया है तो चलिए शुरू करते है –
Contents
What is Bridges in Hindi?
bridges एक ऐसी device है जिसका प्रयोग दो समान network segments को connect करने के लिए किया जाता है जिसको आप निचे दिए गए डायग्राम में देख सकते है जिसमे bridge को दर्शाया गया है जो दो network segment को connect करता है
डायग्राम
bridge का प्रयोग एक network को isolate अर्थात विच्छेदित करने के लिए भी किया जा सकता है example के लिए यदि किसी network में कुछ कंप्यूटर अथवा एक department के कंप्यूटर से generate होने वाले traffic की मात्रा network को flood करती है और network के सपूर्ण ऑपरेशन को slow कर देता है तो bridge का प्रयोग करके उन computers को उस network से अलग किया जा सकता है
bridge का प्रयोग निम्न लिखित के लिए किया जा सकता है
- किसी LAN segment की लेंग्थ(length) को बढाते के लिए
- किसी network में computers की सख्या को बढाने के लिए
- अत्यधिक सख्या में network से जुड़े computers के कारण उत्पन्न होने वाले traffic की समस्याओ को दूर करने के लिए किया जाताहै
- किसी overloaded network को दो पृथक पृथक networks में विभाजित करने के लिए
- दो असमान access method का प्रयोग करने वाले LAN segment को connect करने के लिए
चुकी bridges ,OSI reference model की data link layer पर कार्य करता है अत: OSI reference model के higher levels जैसे network layer के packets में collect इनफार्मेशन(information) bridges के लिए अनुपलब्ध होते है जैसे की आप जानते है की data link layer की दो sub layers होती है logical link control –LLC sub-layer और media एक्सेस कण्ट्रोल सुब्लायेर(access control sublayer)-ACS |
Bridges MAC sub-layer पर कार्य करता है अत: इन्हें कभी कभी MAC sub-layer bridges भी कहा जाता है
एक MAC sub-layer bridge निम्नलिखित प्रकार कार्य करता है
- समस्त traffic को listen करता है अर्थात सुनता है
- प्रत्येक packet के सोर्स और destination address को check करता है
- सुचना के उपलब्ध होते ही एक routing table में नहीं होता है तो bridge packets को समस्त network segment में फॉरवर्ड कर देता है
- यदि destination address routing table में होता है तो bridge उन packets को उस address से संबधित segment में फॉरवर्ड कर देता है विदित हो की bridge ,destination नोड के आधार पर packets को फॉरवर्ड करता है
- जब bridge किसी packet को रिसीव(receive) करता है और यदि उस packet का सोर्स address bridge की routing table में नहीं होता है तो उसे routing table में add कर दिया जाता है इसके पश्चात् bridge packet के destination address को routing table से compare करता है
- यदि routing table में packet का सोर्स address और destination address एक ही segment में होता है तो उसे packet को discard कर दिया जाता है
- यदि packet का destination address routing table में होता है तथा packet का सोर्स address और destination address एक ही segment में नहीं होता है तो bridge इस packet को उसके destination address तक पहुचने के लिए पोर्ट पर फॉरवर्ड कर देता है
- यदि packet का destination address bridge की routing table में नही होता है तो bridge उस packet को अपने समस्य ports पर फॉरवर्ड कर देता है
इसको हम यदि संक्षिप्त में समझे तो यदि किसी packet का destination address bridge के routing table में होता है तो bridge उस packet को destination नोड को फॉरवर्ड कर देता है और यदि bridge के routing table में packet का destination address नही होता है तो bridge उसे network के सभी segment को फॉरवर्ड कर देता है
Advantage of bridge
bridge का लाभ निम्न लिखित है
- एक logical network बनाने के लिए bridge network segments को परस्पर connect करके उनको extend करता है
- ये डाटा की filtering द्वारा networks के मध्य segment traffic को प्रभावित कर सकता है
- repeaters के समान ये भी विभिन्न प्रकार की cables का प्रयोग करने वाले समान प्रकार के networks को connect कर सकते है
Dis-advantage of bridge
bridge की हानी निम्न लिखित है
- bridge के पास प्राप्त किए जाने वाले डाटा में information होती है जो performance को धीमा कर सकता है
reference-https://www.geeksforgeeks.org/network-devices-hub-repeater-bridge-switch-router-gateways/
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Bridge in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके answer अवश्य करेंगे(Bridge in Hindi) Thank