16-bit microprocessor in hindi-16-बिट माइक्रोप्रोसेसर हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको  16-bit microprocessor in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

16-बिट माइक्रोप्रोसैसर्स

16-बिट माइक्रोप्रोसेसर्स मुख्य रूप से माइक्रोकम्प्यूटर्स में प्रयुक्त किये जाते हैं। इनकी संरचना हाई-लेवल ले (high-level language) पर ऑपरेशन को प्राथमिकता (priority) में रख कर की गयी है। इनके इन्सट्रक्शन सैट अत्यन्त म हैं तथा ये गीगाबाइट्स (gigabytes) मैमोरी एड्रैस कर सकते हैं। 16-बिट माइक्रोप्रोसेसर्स के उदाहरण Intel IARY 8086/8088 तथा 80186/286, Zilog Z8001/8002, Digital Equipment LSI-11, Motorola 68000, तथा नेशनल सेमीकन्डक्टर का NS 16000 हैं।

माइक्रोप्रोसेसर्स के डिजाइन एवं इन्सट्रक्शन सैट्स के अतिरिक्त माइक्रोप्रोसेसर की क्षमता निर्धारण में, उसमें उपलब्ध पिनों की संख्या भी एक मुख्य बात होती है। 1970 के दशक में माइक्रोप्रोसेसर को एक 40-पिन पैकेज रखने का प्रचलन था। 40-पिन रखे जाने से एड्रैस किया जा सकने वाला मैमोरी साइज सीमित हो गया अथवा अनेक फंक्शनों को मल्टीप्लैक्स करना पड़ा।

इसे भी देखे –

इन्टेल 8086, जाइलॉग Z8002 तथा डिजिटल इक्वीपमैन्ट LSI-11 ने 40-पिन व्यवस्था ही अपनाई। एक अन्य विकल्प (option) यह था कि पिनों की संख्या 40 से अधिक बढ़ा दी जाये। नेशनल सेमी कन्डक्टर NS 16000 तथा जाइलॉग Z8001 ने 48-पिन पैकेज का चयन किया। मोटरोला ने MC 68000 के लिए 64-पिन पैकेज तथा इन्टेल ने 80286 माइक्रोप्रोसेसर के लिए 68-पिन पैकेज अपनाया। 16-बिट माइक्रोप्रोसेसर प्रयुक्त करने के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं

1. मैमोरी एड्रैस करने की क्षमता बढ़ाना,

2. माइक्रोप्रोसेसर की एक्जीक्यूशन स्पीड बढ़ाना,

3. इन्सट्रक्शन सैट को समृद्ध (powerful) बनाना,

4. उच्च-स्तरीय भाषाओं (high-level languages) में प्रोग्रामिंग सम्भव करना।

reference-https://www.toppr.com/ask/en-in/question/the-16-bit-

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(16-bit microprocessor in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(16-bit microprocessor in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment