introduction to microprocessor 8086 in hindi-माइक्रोप्रोसेसर 8086 का परिचय

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको microprocessor 8086 in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

माइक्रोप्रोसेसर 8086(Microprocessor 8086)

इन्टेल 8086 एक 16-बिट माइक्रोप्रोसेसर है। इसका उपयोग माइक्रोकम्प्यूटर्स में CPU की भाँति किया जाता है। 16-बिट का अर्थ है कि इसकी ALU, इसके रजिस्टर्स तथा इसकी अधिकाँश इन्सट्रक्शन्स, 16-बिट बाइनरी वर्ड के साथ कार्य करने के लिए डिजाइन की गयी हैं। 8086 में एक 16-बिट डेटा बस है, अत: यह मैमोरी तथा पोर्ट में एक समय पर 16 अथवा 8 बिट्स Write कर सकता है

अथवा उनमें से Read कर सकता है। 8086 में एक 20-बिट एडैस बस है अत: यह 220 अर्थात् 1048576 (1 mega byte) मैमोरी लोकेशन एड्रैस कर सकता है, जहाँ प्रत्येक मैमोरी लोकेशन की विडथ 1 बाइट (1 byte-wide location) है। 8086 में वर्डस (words) दो क्रमिक (consecutive) लोकशन्स में स्टोर होते हैं। यदि वर्ड का पहला बाइट किसी सम (even) एड्रैस पर है तब माइक्रोप्रोसेसर सम्पूर्ण शब्द (16-bits) को एक ऑपरेशन में पढ़ सकता है। यदि पहला बाइट किसी विषम (odd) एड्रैस पर है तथ 8086 पहले बाइट को एक ऑपरेशन में तथा दसरे बाइट को दसरे ऑपरेशन में पढ़ता है।

इसे भी देखे-

इन्टेल 8088 में भी 8086 के समान ही ALU तथा रजिस्टर्स होते हैं तथा दोनों का इन्सटक्शन सैट भी एक समान है।  में भी एक 20-बिट एड्रैस बस है अत: यह भी 1048576 मैमोरी बाइट एड्रैस कर सकता है। मख्य अन्तर यह है कि 2008 में 8-बिट डेटा बस है। अत: यह मैमोरी अथवा पोर्ट्स में एक समय में 8.बिट Write/Read कर सकता है। दो क्रमिक (successive) मैमोरी लोकेशन्स से 16 बिट वर्ड पढ़ने के लिए 8088 सदैव दो read ऑपरेशन करता है। माइक्रोप्रोसेसर 8088 का उपयोग मुख्य रूप से IBM पर्सनल कम्प्यूटर्स में CPU की भाँति किया जाता है

reference-https://www.sathyabama.ac.in/sites/default/files/course-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(microprocessor 8086 in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(microprocessor 8086 in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment