हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट slide show Page view hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
Notes Page View
व्यू मेन्यू में स्लाइड सॉर्टर के नीचे दिए गए ऑप्शन Note Page का प्रयोग प्रस्तुति(presentation) की प्रत्येक स्लाइड के लिए Speaker’s Note बनाने के लिए किया जाता है। इस व्यू में अगले पृष्ठ पर दी गई Fig. -3.22 की भांति ऊपर की ओर स्लाइड प्रदर्शित होती है और इसके नीचे की ओर एक टैक्स्ट बॉक्स प्रदर्शित होता है।
इस टैक्स्ट बॉक्स में उपरोक्त स्लाइड से सम्बन्धित नोट्स टाइप कर दिए जाते हैं। अब इन नोट्स का प्रिन्ट निकाल दिया जाता है और वक्ता को दे दिया जाता है। वक्ता अपना वक्तव्य देते समय इन नोट्स की सहायता लेता रहता है।
पहले स्लाइड के लिए स्पीकर नोट्स लिखने के पश्चात्, की–बोर्ड पर Page Down ‘की‘ को दबाकर अथवा PowerPoint की ऊर्ध्वाधर स्क्रॉल बार पर क्लिक करके दूसरी स्लाइड को इस window में प्रदर्शित किया जा सकता है। अब इसके लिए स्पीकर नोट्स तैयार कर सकते हैं।
इसी प्रकार अन्य स्लाइड्स के लिए स्पीकर नोट्स तैयार किए जा सकते हैं। स्पीकर
डायग्रामनोट के टैक्स्ट की फॉर्मेटिंग का कार्य हम फॉर्मेटिंग टूलबार की सहायता से अथवा PowerPoint के Format मेन्यू के ऑप्शन Font का प्रयोग करके पूर्व की भांति कर सकते हैं।
Slide Show View
PowerPoint की window में क्षैतिज स्क्रॉलबार पर बाईं ओर दिए गए टूल आइकन्स में से अन्तिम टूल आइकन Slide Show होता है। इस टूल आइकन पर क्लिक करने पर प्रस्तुति(presentation) की स्लाइड शो प्रारम्भ हो जाती है और मॉनीटर की पूरी स्क्रीन पर एक–एक करके स्लाइड निर्धारित किए गए क्रम में प्रदर्शित होती हैं ।
यदि प्रस्तुति(presentation) में एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड के प्रदर्शन के मध्य कोई समय निर्धारित किया गया है, तो उस समय के अनुरूप स्वतः ही अगली स्लाइड मॉनीटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होती है और यदि समय का निर्धारण नहीं किया है,
तो की–बोर्ड पर Page Dn ‘की‘ को दबाने से अगली स्लाइड मॉनीटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होती है। यदि स्लाइड में एनीमेशन प्रभावों का प्रयोग किया गया है, तो वे प्रभाव निर्धारित किए गए समय के अनुरूप प्रदर्शित होते हैं
इसे भी पढ़े –
- what is Master View PowerPoint in hindi-मास्टर व्यू क्या होता है ?
- what is Normal View in hindi-नार्मल व्यू क्या होता है ?
- Presentation in MS PowerPoint in hindi-प्रस्तुति तैयार करना एम्एस पॉवरपॉइंट
- what is slide sorter view in hindi-स्लाइड सॉर्टर व्यू क्या है?
अथवा Page Dn ‘की‘ का प्रयोग करने पर । प्रस्तुति(presentation) के इस प्रकार का प्रदर्शन MS PowerPoint के व्यू मेन्यू अथवा स्लाइड शो मेन्यू में दिए गए ऑप्शन Slide Show का प्रयोग करके भी किया जा सकता है।माइक्रोसॉफ्ट MS PowerPoint में प्रस्तुति(presentation) का निर्माण अनेक स्लाइड्स को तैयार करके किया जाता है।
जब हम MS PowerPoint में नई प्रस्तुति(presentation) का निर्माण करने के लिए नई प्रस्तुति(presentation) पर कार्य प्रारम्भ करते हैं, तो नई प्रस्तुति(presentation) में केवल एक ही स्लाइड होती है। इस प्रस्तुति(presentation) का निर्माण करने के लिए अन्य स्लाइड्स का निर्माण इसमें करना होता है ।
reference- https://support.microsoft.com/en-us/office/choose-the-right-view-
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप() अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(slide show Page view in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय() देने के लिए धन्यवाद |