what is Normal View in hindi-नार्मल व्यू क्या होता है ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट what is Normal View hindi  में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Slides & Its Different Views

स्लाइड में होने वाले कार्यों के अनुसार हम विभिन्न व्यू का प्रयोग करते हैं। हम जब भी प्रस्तुति(presentation) को खोलते हैं, तो यह Normal View में ही खुलती है। प्रस्तुति(presentation) की स्लाइड्स को विभिन्न प्रकार से मॉनीटर स्क्रीन पर देखने के लिए इसकी क्षैतिज स्क्रॉलबार पर बाईं ओर दिए गए आइकन्स का अथवा इसके व्यू मेन्यू एवं स्लाइड शो मेन्यू में दिए गए ऑप्शनों का प्रयोग किया जाता है।

नॉर्मल व्यू (Normal View)

नॉर्मल व्यू में स्लाइड्स को दो प्रकार से देखा जा सकता है—पहला, केवल एक-एक स्लाइड को तथा दूसरा स्लाइड के साथ-साथ प्रस्तुति(presentation) की सभी स्लाइड्स को आइकन के रूप में। PowerPoint की window में क्षैतिज स्क्रॉलबार पर बाईं ओर तीन टूल आइकन्स प्रदर्शित होते हैं।

इनमें से पहला टूल आइकन Normal View होता है। इस टूल आइकन पर क्लिक करने पर प्रस्तुति(presentation) की स्लाइड्स का प्रदर्शन मॉनीटर स्क्रीन पर निम्न Fig की भांति होता है-

diagram

स्लाइड्स का इस प्रकार का प्रदर्शन PowerPoint के व्यू मेन्यू के ऑप्शन Normal View का प्रयोग करके भी निर्धारित किया जा सकता है। इस प्रकार के प्रदर्शन में बाईं ओर की window के दो टैब होते हैं Outline तथा Slide | वर्तमान में इसका Slide टैब सेलेक्ट किया हुआ है।

इसमें प्रस्तुति(presentation) की सभी स्लाइड्स पर दी गई सूचनाएं प्रदर्शित होती हैं और इस भाग में सेलेक्ट की गई स्लाइड का प्रदर्शन इस window में दाई ओर होता है। प्रस्तुति(presentation) के इस प्रकार के प्रदर्शन में हम स्लाइड्स को सम्पादित कर सकते हैं, साथ ही Click to add notes वाले भाग में क्लिक करके इस स्लाइड के लिए स्पीकर्स नोट्स भी तैयार कर सकते हैं।

इस प्रदर्शन में बाईं ओर की window के दूसरे टैब Outline को सेलेक्ट करने पर इस window का प्रदर्शन उपरोक्त Fig. की भांति होता है। इस टैब को सेलेक्ट करने पर बाईं ओर प्रदर्शित होने वाली Outlining टूलबार के विभिन्न टूल्स सक्रिय हो जाते हैं। यदि यह टूलबार हमारी window में न प्रदर्शित हो रही हो,

इसे भी पढ़े –

तो माउस प्वॉइन्टर को PowerPoint की किसी भी टूलबार पर लाकर माउस का दायां बटन दबाने पर प्रदर्शित होने वाले शॉर्टकट मेन्यू के ऑप्शन Outlining पर क्लिक करके इसे प्रदर्शित किया जा सकता है।

इस टूलबार को हम PowerPoint के View मेन्यू के ऑप्शन Toolbars पर माउस प्वॉइन्टर लाने पर प्रदर्शित होने वाले उप-मेन्यू में से ऑप्शन का प्रयोग करके भी प्रदर्शित कर सकते हैं। आउटलाइनिंग टूलबार पर दिए गए टूल का प्रयोग किसी भी स्लाइड 1 के टैक्स्ट को Promote (7) अथवा Demote (E) किया जा सकता है।

Promote टूल बटन पर क्लिक करने पर टैक्स्ट को से अगले निम्न Heading Level पर लाया जा सकता है। स्लाइड टाइटल के अधीन आने वाले टैक्स्ट को स्लाइड में ऊपर-नीचे वर्तमान से अगले उच्च Heading Level पर लाया जा सकता है। इसी प्रकार Demote बटन पर क्लिक करने पर टैक्स्ट को वर्तमान से अगले निम्न heading level पर लाया जा सकता है slide title के अधीन आने वाले text को slide में उपर निचे

Diagram

व्यवस्थित करने के लिए मूव-अप (11) तथा मूव-डाउन (27) टूल का प्रयोग किया जाता है। स्लाइड के टाइटल के अधीन आने वाले टैक्स्ट को प्रदर्शित करने अथवा न करने के लिए Expand (+) अथवा Collapse (-) टूल्स का प्रयोग किया जाता है। एक साथ सभी है स्लाइड्स को कॉलैप्स या एक्सपैन्ड करने के लिए Collapse All तथा Expand All नामक टूल्स का प्रयोग किया जाता है

reference- https://www.computerhope.com/jargon/n/normal_view.htm

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(what is Normal View hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(what is Normal View hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(what is Normal View hindi) देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment