HTML Image Path in hindi-html इमेज पाथ हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज  इस पोस्ट में आपको html के course दिया जा रहा है जिसमे की आप html (HTML Image Path in hindi) के द्वारा आप क्या क्या कर सकते है और साथ ही में इसमे आपको html में image का पथ के बारे में दिया गया है तो चलिए शुरू करते है

Html image path

किसी भी html में image का path आप डिफाइन कर सकते है लेकिन यदि image आपके main file यानी की जिस file में आपने code लिखा है उस file से image को कहा पर store करके रखा गया होगा

अगर हम उदहारण की बात करे तो या image आपके किसी दुसरे फोल्डर में हो सकता है या फिर किसी दो फोल्डर के अंदर हो सकता है या फिर main code (जो आपका code फाइल से ) से उस फोल्डर से बाहर हो सकता है या फिर किसी दूसरी drive में भी हो सकता है

इसे भी पढ़े –

इन सभी के फोल्डर image का कहा कहा हो सकता है उस सभी के code आपको निचे दिया जा रहा है

Step 1 : – यदि आपका image main file यानी की code file से यदि डायरेक्टरी में हो तो यानी की अंदर हो तो उसके लिए इस code का प्रयोग किया जाता है

<img src="2.jpg" width="200" height="200" face="bulb image" alt="page not here">

Step 2 :- यदि आपका image main फाइल से बाहर हो तो उसके लिए हम सबसे पहले main फोल्डर से बाहर निकलने के लिए (. .) का प्रयोग शुरू में किया जाता है

<img src="../img3\2.jpg" width="200" height="200" face="bulb image" alt="page not here">

Step 3 : – यदि आपका image main code से दो फोल्डर के अंदर हो तो उसके लिए हम उन सभी के फोल्डर का नाम जितना फोल्डर के अंदर image हो और उसके बाद उस image का नाम दिया जाता है

    <img src="img\img1\17.jpg" width="200" height="200" face="bulb image" alt="page not here">

Step 4: – यदि आपका image किसी दूसरी drive में हो तो तब हम   उस image का path आप इस प्रकार से कर सकते है

    <img src="F:\website content\button.png" width="200" height="200" face="bulb image" alt="page not here">

Step 5 : – यदि आपका image main code में ही image हो तो तब इस केस में हम केवल image का नाम को डिफाइन किया जाता है

    <img src="22.jpg" width="200" height="200" face="bulb image" alt="page not here">

इसका पूरा code आपको निचे दिया जा रहा है जिसके द्वारा आप अपने image का path को सेट कर सकते है

reference – https://allsitein.com/user/html

निवेदन : – अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगा हो तो आप(HTML Image Path in hindi) इसे अपने तक ही सिमित न रखे इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे और कोई भी समस्या होने पर आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है

Leave a Comment