हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Data Processing Kya hai में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
डाटा प्रोसेसिंग(Data Processing)
डायग्राम
1. रॉ डाटा (Raw data)
इसमें बिट (bit) अथवा कैरेक्टर (character) के अव्यवस्थित संकलन को रॉ डाटा कहते हैं, जैसे ‘0’ या ‘1’ बिट अथवा ABC नाम का कैरेक्टर ।
2. फील्ड (Field)
फील्ड कैरेक्टरों का लॉजिकल संग्रह है। यह एक सबसे नीचे की लाजिकल इकाई है।
3. रिकार्ड (Record)
अलग-अलग फील्ड के स्टोर डाटा के संग्रह का रिकॉर्ड कहते हैं।
इसे भी पढ़े –
- Processing meaning in hindi- प्रोसेसिंग का मतलब (मीनिंग) हिंदी में जाने
- What is Output Device in hindi-आउटपुट डेविस क्या है ?
- What is Input Device in hindi- इनपुट डेविस क्या होता है
- Type of Computer in hindi-Computer की कार्य शैली के प्रकार
4. फाइल (File)
सम्बन्धित रिकार्ड के समूह को फाइल कहते हैं। डाटा को व्यवस्थित रखने के लिए फाइल का प्रयोग करते हैं।
5. प्रोसेस्ड डाटा (Processed data)
सभी फाइल किसी न किसी तरह एक दूसरे से जुड़े होकर एक माध्यम प्राप्त कराता है। उस प्राप्त प्रोसेस्ड डाटा को अन्य उपयोगी कार्य में प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण – डाटा – 6, 7, 10, 12, 14,24
डायग्राम
reference – https://www.britannica.com/technology/data-pr
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Data Processing Kya hai) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों() के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय() देने के लिए धन्यवाद) |