Information Technology kya hota hai-सुचना तकनीकी क्या होती है

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Information Technology kya hota hai में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

सूचना (Information)

डाटा का उपयोगिता के आधार पर किये गये विश्लेषण और संकलन के आधार पर प्राप्त तथ्यों को सूचना कहते हैं। इस प्रकार डाटा अव्यस्थित तथ्य है तथा सूचना व्यवस्थित डाटा है।

सूचना तकनीकी (Information technology)

इलेक्ट्रॉनिक विधि से सूचना का एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना ही सूचना Technology कहलाती है।

उपयोग

(1) शिक्षा (Education)

मल्टीमीडिया के विकास और Computer आधारित शिक्षा ने इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बना दिया है। डिजिटल लाईब्रेरी (Digital library) ने पुस्तक की सर्वसुलभता प्रदान की है।

(2) वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific research)

सूचना Technology की मदद से विज्ञान के अनेक जटिल रहस्यों को समझने में बेहतर मदद सुविधा मिली है।

(3) रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway & air reservation)

Computer की सहायता से किसी भी स्थान से अन्य स्थानों का टिकट लिया जा सकता है।

(4) बैंकिंग (Banking)

बैंकिंग क्षेत्र से सूचना Technology के उपयोग से नई क्रान्ति आ गई है। ऑनलाईन बैंकिंग (Online Banking) एवम् E-बैंकिंग की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

इस भी जाने –

(5) चिकित्सा (Medical)

शरीर के अन्दर के रोगों का पता लगाने, उनका विश्लेषण और निदान में भी हम तकनीकी का प्रयोग करते हैं।

अनुदेश (Instructions)

Computer को कार्य के लिए दिए गये आदेशों को अनुदेश कहा जाता है। यह अनुदेश program के रूप में क्रियान्वित किये जाते हैं। अलग-अलग कार्यों के लिए भिन्न-भिन्न अनुदेशों का पालन किया जाता है।

program (Programe)

Computer को दिए जाने वाले अनुदेशों (Instructions) के समूह को program कहा जाता है जो कई अन्य डाटा तथा एक निश्चित मदद से तैयार किया जाता है। उसे program कहते हैं।

reference – https://www.techtarget.com/searchdatacenter/definition/IT

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Information Technology kya hota hai) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Information Technology kya hota hai) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(Data Control Kya hai) देने के लिए धन्यवाद(Processing meaning in hindi) |

Leave a Comment