हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको MultiMedia System kya hai व्क्या है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
MultiMedia System
मल्टीमीडिया सिस्टम डिजाइन तकनीक और मल्टीमीडिया अनुप्रयोगों का समर्थन करने में सक्षम Architecture के साथ एक प्रणाली बनाने की प्रक्रिया है।
हमने अब तक प्रौद्योगिकियों का विस्तार से अध्ययन किया है और हम Architecture का अधिक विस्तार से अध्ययन करते हैं।
इस अध्याय में हम उन Operations का अध्ययन करते हैं जिनसे अनुप्रयोगों को प्रत्येक मीडिया प्रकार और मीडिया के एकीकरण में शामिल कारकों (Factors) पर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा सकती है।
इसे भी जाने –
- components of multimedia in hindi-मल्टीमीडिया के घटक
- Evalution of multimedia in hindi-मल्टीमीडिया का मुल्यांकन
- what is need of multimedia in hindi-मल्टीमीडिया की आवश्यकता
- multimedia software and hardware in hindi-मल्टीमीडिया हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर
हम मल्टीमीडिया सिस्टम डिजाइन में विचार किए जाने वाले मुख्य मानदण्डों को भी सारांशित करते हैं।
मल्टीमीडिया सिस्टम एक कम्प्यूटर (मशीन) है जो बाहरी दुनिया से सूचना (एकाधिक मीडिया) को प्रेषित और स्वीकार कर सकता है।
डिजिटल मीडिया पर असतत् (discrete) मीडिया (जैसे टेक्स्ट, ग्राफिक्स, छविं) तथा निरंतर (continuous) प्रकार के मीडिया (जैसे ऑडियो और वीडियो के एकीकृत स्टोरेज, ट्रांसमिशन, प्रतिनिधित्व) का समर्थन करता है।
reference-: https://www.igi-global.com/dictionary/cognitively-based-framework-
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(MultiMedia System kya hai ) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(MultiMedia System kya hai) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके answer अवश्य करेंगे Thank