हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको change case in ms word in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Change Case
टैक्स्ट को टाइप करते समय कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि टिवश कैप्सलॉक दब जात है और टैक्स्ट Upper Case में टाइप हो जाता है अथवा टेक्स्ट के किसी भाग को अधिक महत्व दै के लिए उसके सभी अक्षरों को Upper Case में अथवा किसी Case की किसी अन्य सन्धि का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए MS Wordके Format मेन्यू में दिए गए ऑप्शन Change Case का प्रयोग किया जाता है।
इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर संलग्न Fig. की भाति Change Case डायलाग बॉक्स प्रदर्शित होता है। इस डायलॉग बॉक्स में विभिन्न Case के लिए पांच options डियो बटन्स के रूप में दिए होता है इसके पहले डियो बटन Sentence case को सेलेक्स करने से डॉक्यमेण्ट में Select किए गए टक्स्टम वाक्य के प्रथम शब्द का प्रथम अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाएगा
एवं प्रथम शब्द के शेष अक्षर एवं शेष शब्दों के सभा अभर Lower Case में। टक्स्ट में जिस स्थान पर फुलस्टॉप(.) लग जाता है MS Wordउस स्थान पर वाक्य का पूर्ण मान लेता है. और इसके बाद के प्रथम शब्द के प्रथम अक्षर को वाक्य का प्रथम अक्षर। दुसरे ऑप्शन lower case को select करनस डॉक्यमेण्ट में Select किए गए टैक्स्ट के सभी अक्षर Lower Case में परिवर्तित हो जाते हैं।
इसे भी जाने –
- what is menu bar in hindi-मेनू बार क्या होता है ?
- what is toolbars and button in MS Word-टूलबार और बटन क्या है
- what is formatting toolbar in hindi-फोर्मत्तिंग टूलबार क्या है?
- what is document window in hindi-डॉक्यूमेंट विंडो क्या है?
- what is Task Pane window in hindi-टास्क पेन विंडो हिंदी में
- what is typing text in ms word-टाइपिंग टेक्स्ट एमएस वर्ड क्या है?
- cursor movement in ms word in hindi-कर्सर MS वर्ड क्या है?
- selecting text in MS word in hindi-एमएस वर्ड में टेक्स्ट को सेलेक्ट करना
- file menu of ms word in hindi-फाइल मेनू का एमएस वर्ड क्या है?
- what is save as in hindi-सेव अस क्या होता है ?
- what is print preview in hindi-प्रिंट प्रीव्यू क्या होता है ?
- what is print in ms word in hindi-एमएस वर्ड में प्रिंट क्या होता है?
तीसरे ऑप्शन UPPER CASE को Select करने सेdocumentमें Select किए गए टैक्स्ट के सभी अक्षर Uppercase में परिवर्तित हो जाते हैं। चौथे ऑप्शन Title Case को Select करने से document में Select किए गए टैक्स्ट के समस्त शब्दों के प्रथम अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाते हैं। पांचवें ऑप्शन TOGGLE CASE को Select करने से डॉक्यमेण्ट में Select किए गए टैक्स्ट के वे अक्षर जो कि Upper Case में हैं, Lower Case में एवं Lower Case वाले अक्षर Upper Case में परिवर्तित हो जाते हैं।
reference-https://support.microsoft.com/en-
निवेदन:-अगर आपके लिए यह पोस्ट(change case in ms word in hindi) उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और किसी भी सब्जेक्ट(change case in ms word in hindi) को पढने के लिए आप कमेंट्स के द्वारा अथवा ग्रुप(change case in ms word in hindi) के द्वारा हमें बता सकते है उस सब्जेक्ट को जल्द ही अपलोड() कर दिया जायेगा