हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट like operator in mysql in hindi में हम आपको बताएँगे की sql के द्वारा database को कैसे create तथा उसे प्रयोग किया जाता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
LIKE operator
इस operator का प्रयोग WHERE क्लॉज (Clause) के साथ एक निर्दिष्ट किए गए pattern(Pattern) से मैच (Match) करते अर्थात् मिलते-जुलते हुए character स्ट्रिंग (Character String), हे (Date) अथवा टाइम (Time) वैल्यूज़ (Values) को सर्च (Search) करने के लिए किया जाता है। यह पैटर्न (Pattern) एक character स्ट्रिंग (Character String) होता है जिसमें निम्नलिखित वाइल्डकार्डस (Wildcards) हो सकते हैं
Wildcard | Description |
% | यह शून्य या इससे अधिक कैरेक्टर्स (Characters) की एक स्ट्रिंग (String) को Represent करता है। |
[ ] | यह किसी एक character (Character) को Represent करता है। यह निर्दिष्ट की गयी रेंज (Range) में किसी एक character (A Single character) या कैरेक्टर्स (Characters) के एक सेट (A Set of Characters) को Represent करता है। उदाहरण के लिए-[a-f] या [abcdef] | |
[^] | यह निर्दिष्ट की गयी रेंज (Range) में मैच (Match) नहीं करने वाले किसी भी character (Character) को Represent करता है। उदाहरण के लिए [^a-f] या [^abcdef] । यहाँ का तात्पर्य नॉट (NOT) होता है। |
किसी पैटर्न (Pattern) में वाइल्डकार्ड्स (Wildcards) और character स्ट्रिंग (Character String) को सिंगल कोट (‘ ‘) के अन्दर लिखा जाता है। उदाहरण के लिए
* LIKE ‘An%’ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattern) है जो उन सभी Strings को Represent करता है जो An से प्रारम्भ होते हैं। उदाहरण के लिए Anne, Antonio,Anita, Anand इत्यादि।
* LIKE ‘% inger %‘ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattern) है, जो उन सभी Strings को Represent करता है जो ‘inger’ से समाप्त होते हैं। उदाहरण के लिए—Ringer, Singer, Ginger इत्यादि।
* LIKE ‘% en %’ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattern) है, जो उन सभी Strings को Represent करता है जिनमें कहीं भी ‘en’ होता है। उदाहरण के लिए-Green, Benet,Veneet इत्यादि।
* LIKE ‘_heryl’ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattem) है, जो उन सभी छः अक्षरों के Strings को Represent करता है जिनके अंतिम पाँच अक्षर ‘heryl’ हैं। उदाहरण के
लिए—Cheryl, Sheryl इत्यादि।
इसे भी पढ़े –
- SQL Data Types in hindi-sql डाटा टाइप क्या है?
- PL/SQL in hindi-PL/SQL क्या है?
- PL/SQL syntax in hindi-PL/SQL सिंटेक्स क्या है?
- what is literals in hindi-लितेरल क्या होता है
- what is SQL command in hindi-sql कमांड क्या है?
- what is DDL Command in hindi-DDL कमांड क्या है?
- what is DML command in hindi-डी एम एल कमांड क्या है?
- what is update command in hindi-अपडेट कमांड क्या है?
- what is delete command in hindi-डिलीट कमांड क्या है?
* LIKE ‘[cr] ars [io] n’ : ‘[cr] ars [io] n’ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattern) है, जो
carsen, karsen, carson और karson के लिए सर्च (Search) करेगा।
* LIKE ‘MC [ ^C] %’ : यह एक सर्च पैटर्न (Search Pattern) है, जो उन सभी Strings को Represent करता है जिनका पहला अक्षर M होगा और दूसरा अक्षर C नहीं होगा।
उदाहरण 32- यह query (Query) Employee table के उन सभी कर्मचारियों की जानकारी देती है, जिनके नाम का
पहला character A है।
उदाहरण 33 – यह query (Query) Employee table के उन सभी कर्मचारियों की जानकारी देती है, जिनके नाम का पहला character A नहीं है।
reference-https://www.w3schools.com/mysql/mysql_like.asp
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप( like operator in mysql in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(like operator in mysql in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(like operator in mysql in hindi) देने के लिए धन्यवाद |