हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Computer Working Method in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
1. एनालॉग Computer (Analog computer)
ये अत्यन्त धीमी गति क़े Computer होते हैं जो बहुत पहले प्रयोग हुआ करते थे जिसे हम एनालॉग Computer कहते थे जो अब ये प्रयोग में नहीं हैं। समय के साथ convert होने वाली भौतिक (Physical) राशियों को एनालॉग राशि (Analog Quantity) कहते हैं।
जैसे तापक्रम (Temperature), दाब (Pressure), विद्युत वोल्टेज (Electric voltage) आदि। एनालॉग Computer (Analog computer) में डाटा आकार लगातार परिवर्तन होने वाली राशि के रूप में होता है। एनालॉग Computer की गति बहुत धीमी होती है। इस तरह के Computer का प्रयोग आज के समय पर नहीं होता है। वोल्टमीटर (Voltmeter), गति मीटर (Speedometer) इसके उदाहरण हैं।
2. डिजिटल Computer (Digital computer)
डिजिटल Computer बहुत तेज गति से कार्य करते हैं। यह binary संख्या 0 और 1 पर कार्य करते हैं। आज के Technology के युग में हम पूरी तरह से डिजिटल System पर निर्भर होते हैं। Personal Computer से लेकर सुपर Computer डिजिटल System पर कार्य करता है।
इसे भी जाने –
- What is Hardwar in hindi-हार्डवेयर क्या होता है ?
- Generation of Computer in hindi – कंप्यूटर की पीढ़ी हिंदी में
- what is Computer in hindi – कम्प्यूटर क्या है?
- Operating System Syllabus in hindi-ऑपरेटिंग सिस्टम का सिलेबस हिंदी में
3. हाईब्रिड Computer (Hybrid computer)
हाईब्रिड Computer System, डिजिटल Computer एवम् एनालॉग Computer का मिश्रित रूप है। इसमें (Calculation and processing) के लिए डिजिटल रूप का प्रयोग किया जाता है, जबकि इनपुट तथा आउपुट में एनालॉग सिग्नल (Analog Signal) का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के Computer का प्रयोग विज्ञान के क्षेत्र में किया जाता है।
reference – https://www.javatpoint.com/how-does-a-computer-work#:~:text=It%20takes%20inform
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Computer Working Method in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Computer Working Method in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(What is Hardwar in hindi) देने के लिए धन्यवाद() |