User and System View in hindi-यूजर और सिस्टम व्यू हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट User and System View in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

यूजर व्यू (User view)

यूजर व्यू (User view) अर्थात् उपयोगकर्ता की दृष्टि के अनुसार वह एक कम्प्यूटर सिस्टम के समक्ष बैठा है जिसके सामने मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस एवम् सी० पी० यू० रखा हुआ है ओर यह सारी हार्डवेयर डिवाईस सिर्फ एक सिंगल यूजर के लिए है। अब वह इसका कैसे उपयोग करता है

यह उसके ऊपर निर्भर है। यहाँ पर यूजर का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर सिस्टम के परफॉर्मेन्स (Performance) पर है। उसे किसी भी अन्य रिसोर्स के यूटिलाईजेशन (Utilization) से कोई भी मतलब नहीं होता है।

अगर हम मल्टीयूजर नेटवर्क सिस्टम की बात करें जिसमें मल्टीपल यूजर कार्य करते हों उसमें हार्डवेयर सहित अन्य रिसोर्स को शेयर करना पड़ता हो जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा हो।

ऐसे परिस्थिति में ऑपरेटिंग सिस्टम को सभी रिसोर्स को बराबर से उपयोग करने के लिए कहना पड़ता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम ध्यान रखता है कि उपलब्ध प्रोसेसर का समय, मेमोरी एवम् इनपुट/आउटपुट डिवाईस को पूर्णतः उपयोग किया जा सके तथा इस बात का ध्यान रखा जाता है

कि कोई भी एक सिंगल यूजर पूरे रिसोर्स को उपयोग न कर सके ताकि सभी यूजर का बराबरी से रिसोर्स के उपयोग करने का अधिकार मिल सके।

इसे भी जाने –

सिस्टम व्यू (System view)

सिस्टम व्यू का मतलब यह है कि ‘कम्प्यूटर सिस्टम’ की दृष्टि से, कम्प्यूटर सिस्टम के अन्तर्गत सभी रिसोर्स जैसे कि सी० पी० यू० (C.P.U.) का समय, मेमोरी एवम् अन्य हार्डवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम है जो इन सभी रिसोर्स से जुड़ा होता है और मुख्य कार्य इन रिसोर्स को कार्य प्रदान करना होता है।

सिस्टम व्यू के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम एक रिसोर्स प्रबन्धक है जो सभी प्रोग्राम का प्रबन्धन करता तथा यूजर को क्रियान्वयन प्रदान करता है। सुरक्षा का कार्य तथा इनपुट / आउटपुट डिवाईस को कन्ट्रोल करने का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है।

उद्देश्य

आपरेटिंग सिस्टम का उद्देश्य यूजर को सुविधाजनक सेवायें उपलब्ध कराना है। ऊपर दिये गये दोनों यूजर कम्प्यूटर (Personal व्यू एवम् सिस्टम व्यू से एक बात बहुत साफ होती है— अगर हम आपरेटिंग सिस्टम का कार्य पर्सनल computer) में देखें तो परफार्मेन्स (Performance) ही मुख्य मुद्दा होगा,

अन्य दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि शेयर्ड (shared) मल्टीयूजर (Multi User) सिस्टम में उपयोगी होते हैं, जहाँ ऑपरेटिंग सिस्टम सभी रिसोर्स के आवंटन को वृहद ढंग से इस्तेमाल करता है।

reference :- https://www.javatpoint.com/views-of-operating-system

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(User and System View in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment