हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Working Principle of Computer in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
जैसे हमने पढ़ा कि Computer की विभिन्न पीढ़ीयों में हार्डवेयर (Hardware) के साथ-साथ सॉफ्टवेयर ( Software) का विकास हुआ और यही दो चीजें किसी भी Computer के कार्य के लिए जरूरी हैं। इसके साथ ही Computer की कार्य प्रणाली का मोटे तौर पर पाँच भागों में बाँटा जाता है-
Contents
1. इनपुट (Input)
Computer में डाटा (Data) तथा (Instructions) को डालने का कार्य इनपुट (Input) कहलाता है। इसे इनपुट यूनिट द्वारा सम्पन्न किया जाता है।
2. स्टोरेज (Storage)
(Data and Instruction) को मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है ताकि आवश्यकतानुसार उनका प्रयोग किया जा सके।
इसे भी पढ़े-
- What is Hardwar in hindi-हार्डवेयर क्या होता है ?
- Generation of Computer in hindi – कंप्यूटर की पीढ़ी हिंदी में
- what is Computer in hindi – कम्प्यूटर क्या है?
- Operating System Syllabus in hindi-ऑपरेटिंग सिस्टम का सिलेबस हिंदी में
- Computer Working Method in hindi- कार्य पद्धति के अनुसार
3. प्रोसेसिंग (Processing)
इनपुट द्वारा प्राप्त (Data) पर Instruction के अनुसार Mathematical और है। Logical operation प्राप्त कर सूचना में बदला जाता
4. आउटपुट (Output)
Computer द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात् सूचना एवम् परिणामों को प्रदर्शित करने का कार्य आउटपुट कहलाता है। इसे आउटपुट यूनिट द्वारा किया जाता है।
5. कंट्रोल (Control)
सम्पूर्ण कार्य में प्रयुक्त अनुदेशों और सूचनाओं को नियन्त्रित (Control) करके सबके बीच तालमेल स्थापित किया जाता है।
डायग्राम
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Working Principle of Computer in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Working Principle of Computer in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय() देने के लिए धन्यवाद() |