what is checksum in hindi-चेकसम क्या होता है ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is checksum in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

चैकसम (Checksum)

चैकसम एरर डिटेक्शन स्कीम (Checksum Error Detection Scheme) में, डेटा को m बिट्स (Bits) के k सेगमेन्ट्स (Segments) में विभाजित किया जाता है। सेन्डर (Sender) पर सेगमेन्टस (Segments) को 1s का पूरक अंकगणित (Complement Arithmetic) का प्रयोग करते हुए जोड़ा जाता है

और योगफल प्राप्त किया जाता है। चैकसम (Checksum) प्राप्त करने के लिए योगफल को पूरक (Complemented) किया जाता है। चैकसम सेगमेन्ट (Checksum Segment) को प्रत्येक डेटा सेगमेन्ट (Data Segment) के साथ भेजा जाता है। इसे निम्नांकित डायग्राम में दर्शाया गया है

what is checksum in hindi

रिसीवर (Receiver) पर, सभी प्राप्त किए सेगमेन्ट्स (Segments) को 1s का पूरक अंकगणित (Complement Arithmetic) का प्रयोग करते हुए जोड़ा जाता है और योगफल प्राप्त किया जाता है। इस योगफल को पूरक (Complemented) किया जाता है और यदि परिणाम शून्य आता है तो प्राप्त किए गए डेटा को स्वीकार कर लिया जाता है, जैसा कि उपरोक्त डायग्राम दर्शाया गया है, अन्यथा इसे अस्वीकार कर दिया जाता है।

इसे भी जाने –

चैकसम बिटस (Checksum Bits) के विषम संख्या में सम्मिलित समस्त एरर्स (Errors) को डिटेक्ट (Detect) करता है। यह बिटस (Bits) के सम संख्या में सम्मिलित अधिकांश एरर्स (Errors) को डिटेक्ट (Detect) करता है।

reference-https://www.howtogeek.com/363735/what-is-a-checksum-and-why-should-you-care/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is checksum in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप( what is checksum in hindi ) इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(what is satellite network in hindi)

Leave a Comment