Two dimensional parity check in hindi-टू डायमेंशनल क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Two dimensional parity check in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Two-dimensional Parity Check

टू-डाइमेन्शनल पैरिटी चैक (Two-dimensional Parity Check) का प्रयोग करके कार्य निष्पादन को सुधारा जा सकता है। यह बिट्स (Bits) के ब्लॉक्स (Blocks) को टेबल के रूप में नियोजित करता है। पैरिटी चैक बिट्स (Parity Check Bits) को प्रत्येक Row के लिए आकलित (Calculate) किया जाता है,

जोकि एक सिम्पल पैरिटी चैक (Simple Parity Check) के समतुल्य होती है। पैरिटी चैक बिट्स (Parity Check Bits) सभी कॉलम्स (Columns) के लिए भी आकलित (Calculate) किया जाता है। इसके उपरान्त दोनों को डेटा (Data) के साथ send  कर दिया जाता है। रिसीवर (Receiver) पर प्राप्त किए गए डेटा पर पैरिटी बिट्स (Parity Bits) को आकलित करके इनसे तुलना की जाती है। इस अवधारणा को निम्नांकित डायग्राम में दर्शाया गया है

Two dimensional parity check in hindi

two Dimensional parity checking burst error को detect करने की सम्भावना में वृद्धि करता है जैसा की उपयोक्त  डायग्राम में दर्शाया गया है की n bits की parity check ,n bits की एक burst error को detect कर सकता है n bits से अधिक की burst error को two dimensional parity checking के द्वारा उच्चा प्रायिकता के साथ detect किया जा सकता है

इसे भी जाने –

यदि किसी डेटा यूनिट (Data Unit) में दो बिट्स (Bits) क्षतिग्रस्त हैं, और किसी अन्य डाटा यूनिट में भी समान स्थान की दो bits क्षतिग्रस्त  है तो two dimensional parity checking checker किसी त्रुटि को डिटेक्ट (Detect) नहीं करेगा उदहारण के लिए यदि दो डाटा यूनिट्स है -11001100 और 10101100।

 यदि इन दोनों डेटा यूनिट्स (Data Units) की पहली बिट और अंत से पहले वाली बिट परिवर्तित  हो जाती है, तो ये डेटा यूनिट्स (Data Units) हो जाएंगी—011001110 और 00101110। इस एरर को two dimensional parity checking से detect नहीं किया जा सकता है

reference-http://generalnote.com/Computer-Network/Error-Detectio

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Two dimensional parity check in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप( Two dimensional parity check in hindi ) इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(what is satellite network in hindi)

Leave a Comment