Character Operators in mysql in hindi-करैक्टर ऑपरेटर क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Character Operators in mysql in hindi में हम आपको बताएँगे की sql के द्वारा  database  को कैसे create तथा उसे प्रयोग किया जाता है तो चलिए शुरू करते है

 (2) Character Operators

इस operator का प्रयोग अक्षर-शृंखलाओं अर्थात् character स्ट्रिंग्स (Character Strings) को मेनीपुलेट (Manipulate) करने के लिए किया आपका किया  जाता है। बहुतायत  में प्रयोग किया जाने वाला अक्षर operator ( || ) है। इसे संयोजक अर्थात् कन्केटेनेशन operator (Concatenation Operator) भी कहा जाता है। इस operator का सिन्टैक्स निम्नानुसार है

Syntax

string1 || string2

concate(string1,string2)

mysql में पूरा table का data निचे दिया गया है

Character Operators in mysql in hindi

हम concate() का भी प्रयोग करके data को आसानी से निकल सकते है
यह सूत्र ओरेकिल को यह बताता है कि, दोनों String को आपस में जोड़ना है। String के स्थान पर column के नाम भी दिए जा सकते हैं। इस operator के प्रयोग द्वारा फील्ड के data मान के साथ दी गई String को जोड़कर एक वाक्य (Sentence) की भांति लिखा जा सकता है। इस operator का प्रयोग करके एक बार में एक से अधिक String को भी जोड़ा जा सकता है।

इसे भी पढ़े –

उदाहरण 21- निम्न command Employee table  से उन कर्मचारियों के नाम व पद की String को is शब्द के साथ जोड़कर display कराती है, जिनका मासिक वेतन 2500 से अधिक है तथा जिनका Job Marketing नहीं है। इस command के कार्यान्वयन पर केवल वे ही records दर्शाए जाएंगे, जिनके लिए ये दोनों ही कन्डीशन्स सत्य (True) होंगी।

Character Operators in mysql in hindi

संयोजित(coordinated) होने वाली शब्द-शृंखला एक वाक्य के रूप में प्रदर्शित होती है। यदि Select title न दिया गया होता, तो आउटपुट में title के स्थान पर Select statement में की गए मांग ही  title के रूप में प्रदर्शित होती है ।इसको हम  निम्नांकित उदाहरण का अध्ययन करते है

reference-https://dev.mysql.com/doc/refman/8.0/en/string-functions.html

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप( Character Operators in mysql in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Character Operators in mysql in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment