What is Excel GoTo in hindi-गो टू एक्सेल हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट What is Excel GoTo in hindi  में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Go To

Excel में वर्कशीट के सैल प्वॉइन्टर को वर्तमान स्थान से किसी अन्य विशेष स्थान पर पहुंचाने के लिए इसके Edit menu में दिए गए ऑप्शन GoTo का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर संलग्न diagram  की भांति GoTo डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता हैं।

What is Excel GoTo in hindi

इस डायलॉग बॉक्स में Reference के सामने बने टैक्स्ट Reference: बॉक्स में उस सैल का Address टाइप किया जाता है जिस सैल पर हमें जाना है। अब कमाण्ड बटन OK पर क्लिक करते ही अथवा Enter ‘की’ दबाते ही, हमारा सैल प्वॉइन्टर वांछित सैल पर आ जाता है।

What is Excel GoTo in hindi

इस डायलॉग बॉक्स में कमाण्ड बटन Special पर क्लिक करने पर उपरोक्त diagram की भांति प्रदर्शित होने वाले Go To Special डायलॉग बॉक्स में दिए गए विभिन्न ऑप्शन्स का प्रयोग करके किसी विशेष Cell Address पर पहुंचा जा सकता है। इस ऑप्शन का प्रयोग फंक्शन ‘की’ F5 को दबाकर भी किया जा सकता है।

Link/Object

Excel के Edit menu में दिए गए ऑप्शन Link का प्रयोग करने से प्रदर्शित होने वाली सूचना हमें यह बताती है कि वर्तमान वर्कशीट में प्रयोग किए जा रहे Objects किस सॉफ्टवेयर से सम्बद्ध (Linked) हैं

तथा Excel के Edit menu में दिए गए ऑप्शन Object का प्रयोग करने से वर्कशीट के अंतर्गत प्रयोग किए गए Object का सम्पादन उसके मूल प्रोग्राम में जाकर किया जा सकता है। ये दोनों ऑप्शन उसी समय सक्रिय होते हैं,

इसे भी पढ़े –

जबकि हमने वर्कशीट में किसी ऑब्जेक्ट को इन्सर्ट किया हो और इन्सर्ट करते समय इसे Link किया हो ।

reference- https://support.microsoft.com/en-gb/office/find-and-select-cells-that-meet-specific-conditions-

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(What is Excel GoTo in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(What is Excel GoTo in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(What is Excel GoTo in hindi) देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment