हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट PowerPoint Window in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Process for Creating Presentation
PowerPoint की प्रत्येक प्रस्तुति(presentation) अनेक स्लाइड्स का एक निश्चित क्रम में एक के बाद एक का मॉनीटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होना है। किसी भी स्लाइड में विचारों को प्रकट करने के लिए टैक्स्ट्स अथवा ऑब्जेक्ट्स अथवा दोनों का प्रयोग ग्राफिकल बैकग्राउन्ड पर किया जाता है।
इसे भी पढ़े –
- slide show Page view in hindi-स्लाइड शो पेज व्यू हिंदी में
- what is slide sorter view in hindi-स्लाइड सॉर्टर व्यू क्या है?
- what is Master View PowerPoint in hindi-मास्टर व्यू क्या होता है ?
- what is Normal View in hindi-नार्मल व्यू क्या होता है ?
- Blank Presentation in MS PowerPoint in hindi-ब्लेंक प्रस्तुति MS पॉवरपॉइंट हिंदी
- PowerPoint Edit Menu in MS in hindi-पॉवरपॉइंट में एडिट मेनू क्या होता है ?
- what is PowerPoint File Menu in hindi-पॉवरपॉइंट फाइल मेनू हिंदी में
स्लाइड में ऑब्जेक्ट का तात्पर्य किसी पिक्चर अर्थात् इमेज अथवा ध्वनि प्रभाव अथवा चार्ट आदि से है। PowerPoint में किसी प्रस्तुति(presentation) को तैयार करने के लिए विभिन्न स्लाइड्स बनानी होती हैं। स्लाइड्स को तैयार करने के लिए हमें अग्रलिखित बातों को ध्यान रखना आवश्यक है-
(1) सर्वप्रथम प्रस्तुति(presentation) की योजना बनाकर प्रस्तुति(presentation) से सम्बन्धित विभिन्न सूचनाएं आदि एकत्र कर लेनी चाहिएं।
(2) स्लाइड को तैयार करके उसमें वांछित टैक्स्ट तथा ऑब्जेक्ट को प्रविष्ट करना चाहिए।
(3) PowerPoint में दिए गए किसी भी डिजाइन को स्लाइड पर Apply करना चाहिए।
(4) स्लाइड पर ट्रांजिशन तथा एनिमेशन इफैक्ट्स को Apply करना चाहिए।
(5) श्रोताओं के लिए ऑडियेन्स मेटीरियल तथा स्पीकर नोट क्रिएट करना चाहिए।
(6) स्लाइड को प्रदर्शित करने के लिए स्लाइड टाइमिंग का निर्धारण करना चाहिए।
(7) उपरोक्त सभी कार्यों को चरणबद्ध करने के उपरान्त प्रस्तुति(presentation) को प्रस्तुत किया जा सकता है।
PowerPoint window
windowज़ के स्टार्ट मेन्यू के उप-मेन्यू Programs में MS PowerPoint (MS PowerPoint) भी स्थित होता है। इस पर माउस प्वॉइन्टर लाकर क्लिक करने पर MS PowerPoint लोड हो जाता है और मॉनीटर स्क्रीन पर निम्न diagram की भांति प्रदर्शन होता है-
उपरोक्त Fig में MS PowerPoint की एप्लीकेशन window के विभिन्न भागों को दर्शाया गया है। इस window के कार्यकारी क्षेत्र (Working Area) का प्रदर्शन MS ऑफिस के अन्य एप्लीकेशन्स से भिन्न होता है। इस क्षेत्र में बाई ओर आउटलाइन और स्लाइड पेन (Outline & Slide Pane) प्रदर्शित होती है।
इस पेन के दो टैव्स होते हैं-Outline और Slide | इस पेन के नीचे पॉवरस्वॉइन्ट के प्रजेन्टेशन के मॉनीटर स्क्रीन पर प्रदर्शन से सम्बन्धित व्यू बटन्स (View Buttons) दिए होते हैं। इस window की स्टेटस बार (Status Bar) पर PowerPoint के वर्तमान कार्य से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित होती है। इसकी टूल बार पर स्थित विभिन्न टूलबटन्स MS ऑफिस के अन्य एप्लीकेशन्स के समान ही होते हैं।
reference- https://edu.gcfglobal.org/en/powerpoint2003/the-powerpoint-window/1/
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(PowerPoint Window in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(PowerPoint Window in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(PowerPoint Window in hindi) देने के लिए धन्यवाद |