what is booting in hindi-बूटिंग क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is booting in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

बूटिंग(booting)

कंप्यूटर  को ऑन करने पर सर्वप्रथम इसके ROM में उपस्थित BIOS (Basic Input output system) के द्वारा सभी डिवाइसेस की जाँच होती है। इस क्रिया को POST (Power On self test) कहते हैं। इसके उपरांत डिस्क पर उपस्थित ऑपरेटिंग सिस्टम डॉस RAM में संग्रहित हो जाता है

इसे भी जाने-

 साथ ही MS-DOS की मुख्य फाइलों का निष्पादन होता है। ये फाइलें हैं COMMAND.COM, IO.SYS, MS-DOS. SYS,AUTOEXEC.BAT,CONFIG.SYS, HIMEM.SYS आदि। अंत में कम्प्यूटर की स्क्रीन पर डॉस प्रॉम्प्ट दिखाई देता है। इस प्रकार डॉस का कम्प्यटर के मैमोरी में स्वतः संग्रहित होना बूटिंग कहलाता है।

जिस डिस्क में बूटिंग हेतु COMMAND.COM, IO. SYS और MSDOS.SYS विशेष प्रोग्राम फाइलें संग्रहित होती है, उसे बूटेबल डिस्क (Bootable Disk) कहते हैं।

reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Booting

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what is booting in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(what is booting in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment