what is internal commands in hindi-आंतरिक समादेश क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको internal commands in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

आंतरिक समादेश (Internal Commands)

(i) VER

वाक्य रचना(Syntax)

C:\>VER(enter)

 उपयोग इस समादेश का उपयोग डॉस का संस्करण ज्ञात करने के लिये किया जाता है। निम्न चित्र देखें

2. CLS

वाक्य रचना

C:\>CLS. (enter)

इस समादेश का उपयोग मॉनीटर स्क्रीन को क्लीयर (Clear) करने के लिये किया जाता है। चित्र

3. TIME

वाक्य रचना (Syntax):

C:\>TIME(enter)

उपयोग

इस समावेश  का उपयोग वर्तमान समय को देखने या समय में वांछित परिवर्तन करने के लिये किया जाता है। निम्न चित्र देखें

C:\>DATE(enter)

उपयोग करना

इस समादेश का उपयोग वर्तमान दिनाँक को देखने या दिनाँक में वांछित परिवर्तन करने के लिए  किया जाता है। चित्र  देखें।

टीप: यहाँ MM-माह, DD-दिनाँक तथा YY-वर्ष को सूचित करता है।

इसे भी जाने-

5. VOL.

वाक्य रचना (Syntax):

C:\>VOL(enter)

उपयोग

इस समादेश का उपयोग डिस्क का नाम एवं वॉल्यूम सीरियल नंबर (Volume serial Number) को देखने के लिये किया जाता है। निम्न चित्र देखें।

टीपः इस समादेश की सहायता से हम किसी भी ड्राइव का वॉल्यूम सीरियल नंबर देख सकते है  निम्न चित्र देखें।

टीपः ड्राइव को परिवर्तित करना।

 ड्राइव परिवर्तन हेतु वाक्य रचना निम्न है:

C:\>A: (enter)
या

C:\>D: (enter)

या

A:\>C(enter)

6. DIR

वाक्य रचना (Syntax):

C:\>DIR(enter)

reference-https://blog.brainasoft.com/all-internal-commands-of-cmd/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what is wild cards in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(what is wild cards in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(what is wild cards in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment