what is dos command in hindi-dos कमांड की है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is dos command in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

डॉस समादेश (DOS Commands)

जब किसी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम को संचालित किया जाता है तो यह उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के मध्य संपर्क स्थापित करने के लिए कमांड इंटरप्रेटर के मध्यम से  उपयोगकर्ता के लिए समादेश की सुविधा प्रदान करता है।

MS-DOS भी यह सुविधा दो प्रकार के समादेश(commands) के द्वारा हमे देता है

ये है आतंरिक समादेश(internal commands) और बाह समादेश (External Commands)

इसे भी जाने-

 (a) आंतरिक समान बूटिंग के समय ही मैमोरी फाइल में संकलित होते बन्द नहीं कर देते है समादेश बूटिंग के समय ही मेमोरी में स्वत:संगृहीत हो जाते है ये सभी समादेश COMMOND.COM प्रोग्राम फाइल में संकलित होते है इसलिए से समादेश सदैव उपलब्ध रहते है जब तक की हम कंप्यूटर को बंद नहीं कर देते है अत: internal commands हम कभी भी निष्प्दित कर सकते है कुछ internal commands निम्न है

DIR, DEL, REN, COPY TYPE आदि।

(b) बाह्य समादेश– बाह्य समादेश ऐसे छोटे प्रोग्राम्स होते है जो फ्लॉपी डिस्क या हार्ड डिस्क पर संग्रहित होते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इन्हे निष्पादित किया जाता है बाह्य समादेश के उदहारण है  FORMAT CHKDSK, PRINT, DISKCOPY आदि।

reference-https://kb.wisc.edu/helpdesk/page.php?id=

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what is dos command in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक( what is dos command in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट( ) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment