हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is different Menus in hindi व्क्या है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Different Menus
File Menu
regular या नियमित सुविधाओं के साथ फाइल मेनू के अन्तर्गत अनके ऑप्शन उपलब्ध है जैसे किसी मूवी या इमेज को import या export करना इस आप्शन की उपलब्धता से हम किसी भी इमेज या मूवी को या इमेज से बनायीं गयी movie का, पूर्ण movie को या movie के कुछ भाग को मूवी क्लिप रूप में import कर सकते हैं
जब हमारी इच्छा अनुसार movie बन कर तैयार हो जाती है तब हम publish setting, publish preview और पब्लिश आप्शन की सहायता से अपनी इच्छानुसार फॉर्मेट में पब्लिश कर सकते ह आर किसी भा movie को पब्लिश करने से पहले उसका preview देख सकते है
एडिट मेन में भी फाइल मेनू की तरह रेगुलर या नियमित सुविधाओ के साथ साथ कुछ अन्य feature उपलब्ध होते है जैसे की cut,copy,paste इत्यादि। एडिट मेनू में अन्य एक आप्शन उपलब्ध है जैसे एडिट सिंबल कहा जाता है इस ऑप्शन की सहायता से हम किसी सिंबल या बटन को एडिट या चेंज कर सकते हैं बटन की चार अवस्थायें होती है over, down,hit और up.
व्यू मेनू के अन्दर किसी भी वर्तमान प्रोजेक्ट को देखने में किया जाता है इसमें कुछ आप्शन जैसे show frame, show all. इन आप्शन की उपलब्धता से हम अपने प्रोजेक्ट के किसी पर्टिकुलर फ्रेम ( नेक्स्ट, प्रीवियस) या view पर जा सकते हैं, वर्तमान फ्रेम या सभी फ्रेम्स को देख सकते है साथ ही timeline, workarea, Rulers, Grid, Snap भी उपलब्ध है इन सभी आप्शन की सहायता से किसी और आउटलाइन की तरह, timeline/workspace/Rulers/Grid को टॉगल करना या ऑन/ऑफ किया जा सकता है
इसे भी जाने-
- mouse kya hota hai-माउस क्या होता है?
- multimedia in hindi pdf-मल्टीमीडिया हिंदी में दिया है
- what is multimedia authoring in hindi-मल्टीमीडिया संलेखन हिंदी में
- what is keyboard in hindi-कीबोर्ड क्या होता है?
- what is Flash in hindi-फ़्लैश क्या होता है?
- what is advantage of flash in hindi-फ़्लैश की विशेषता क्या है?
- what is frame and type in hindi-फ्रेम और प्रकार क्या है?
- what is layers in hindi-multimedia लेयर क्या है?
- what is panel in hindi-मल्टीमीडिया पैनल क्या है?
Insert Menu
इन्सर्ट आप्शन की सहायता से इच्छानुसार विभिन्न आप्शन्स को जोड़ा जा सकता है जैसें layer , मोशन गाया की-फ्रेम, ब्लेक की-फ्रेम, view इत्यादि। convert to symbol आप्शन की सहायता से एडिट किये जा सकने वाले object को सिंबल/बटन/मूवी क्लिप इत्यादि में बदला जा सकता है।
Modify Menu
इस आप्शन के अन्दर उपलब्ध मेनू की सहायता से object /layer /मूवी/view इत्यादि को मॉडिफाई किया जा सकता है ट्रांसफार्म आप्शन के अन्दर उपलब्ध आप्शन स्केल रोटेट, रोटेट लेफ्ट, रोटेट राईट, फ्लिप horizontal, फ्लिप vertical आप्शन की सहायता से object को मॉडिफाई किया जा सकता है।
arrange आप्शन के अन्दर उपलब्ध आप्शन की सहायता से objects को आर्डर में व्यवस्थित करने के लिए आप्शन bring टू फ्रंट, सेंड टू बेक, मूव अहेड, मूव बिहाइंड है इसके साथ ही कुछ अन्य आप्शन भी उपलब्ध है
जोकि ग्रुप अलाइन (फॉर ग्रुपिंग/अन्पिंग/अलाइन object ) ब्रेक अपार्ट (किसी सिंबल को एडिट किये जाने वाले object में )बदलना फ्रेम्स, रिवर्स (मूवी के फ्रेम को रिवर्स करना) और इंस्टैंस (किसी सिंबल को विशेषता देने के लिए) इस आप्शन की सहायता से सिंगल/बटन में एक्शन को लगाया जा सकता है।
Control Menu
इस मेनू के अन्दर किसी भी मूवी को कंट्रोल करने के लिए आप्शन उपलब्ध होते हैं जोकि प्ले, फॉरवर्ड, रिवाइंड, टेस्ट मूवी, Text view , प्ले इन लूप इत्यादि है।
Libraries Menu
इस आप्शन के अन्दर विभिन्न प्रकार के बटन, एडवांस बटन, Graphics, movie क्लिप और साउंड इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
reference-https://www.worldwidemenus.com/uk/blog/post/T.
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल( what is different Menus in hindi ) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट() ,दोस्तों के साथ अवश्य share() कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related() questions(what is different Menus in hindi) है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके answer(what is different Menus in hindi) अवश्य करेंगे Thank