हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is HTTP architecture in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
मूलभूत संरचना (BasicArchitecture)
निम्नांकित Fig. में एक वेब एप्लीकेशन (Web Application) की मूलभूत संचरना (Basic Architecture) को दर्शाया गया है, साथ ही यह भी दर्शाया गया है किस स्थान पर HTTP स्थित है
HTTP प्रोटोकॉल (HTTP Protocol) एक client/सर्वर आधारित संरचना (Client/Server Based Architectures) पर आधारित एक रिक्वेस्ट/रेस्पॉन्स प्रोटोकाल (Request/Response Protocol) है, जिसमें बेव ब्राउजर्स web browser रोबोट्स और Search Engine आदि एक HTTP client (HTTPClient) के रूप में और वेब सर्वर (Wat Server) एक सर्वर (Server) के रूप में कार्य करते हैं।
(1) client (Client)
HTTP client (Client) सर्वर (Server) को एक रिक्वेस्ट (Request), TCP/IP कनेक्शन(TCP/IP Connection) पर एक रिक्वेस्ट मेथड (Request Method), यूनीफॉर्म रिसोर्स आइडेन्टीफायर (Uniform Resource Identifier-URD और प्रोटोकॉल वर्जन (Protocol Version) जिसके बाद एक MIME की तरह मैसेज (Message), जिसमें रिक्वेस्ट मॉडीफायर (Request Modifier), client इन्फॉर्मेशन (Client Information) और सम्भावित बॉडी कन्टेन्ट (Body Content) सम्मिलित हैं, के रूप में प्रेषित (Send) करता है।
इसे भी जाने –
- what is choke packet in hindi-चोक पैकेट्स क्या है?
- what is application layer in hindi-एप्लीकेशन लेयर क्या है?
- what is dns in hindi-dns domain name server क्या है?
- what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?
- what is FTP in hindi-FTP क्या होता है?
- what is FTP server in hindi-FTP सर्वर क्या है?
- what is FTP client in hindi-FTP क्लाइंट क्या है?
- what is FTP commands in hindi-FTP कमांड्स क्या है
(2) सर्वर (Server)
HTTP सर्वर (Server) एक मैसेज (Message) के प्रोटोकॉल वर्जन (Protocol Version) और एक Success अथवा एरर (Error) कोड (Code). जिसके बाद एक MIME की तरह मैसेज (Message), जिसमें सर्वर इन्फॉर्मेशन (Server Information), एन्टिटी मेटाइन्फॉर्मेशन (Entity Metainformation) और सम्भावित एन्टिटीबॉडी कन्टेन्ट (Entity-Body Content) सम्मिलित हैं, के साथ प्रतिक्रिया (Respond) करता है।
Uniform Resource Identifiers-URI एक स्पष्ट रूप से फॉरमेटेड (Formatted) केस-इन्सेन्सिटिव स्ट्रिंग (Case-Insensitive String) है, जिसमें रिसोर्स (Resource) को Identify करने के लिए नाम (Name), लोकेशन (Location) आदि होते हैं।
reference-https://www.tutorialspoint.com/http/http_overview.htm#:~:text
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic( what is HTTP architecture in hindi ) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is HTTP architecture in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न(what is HTTP architecture in hindi) हो तो कमेंट करे