real time processing kya hai-रियल टाइम प्रोसेसिंग क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको real time processing kya hai के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

रियल टाइम प्रोसेसिंग(real time processing)

रियल टाइम तकनीक का प्रयोग तब किया जाता है जब कंप्यूटर के द्वारा किसी कार्य विशेष का नियन्त्रण किया जा रहा है इस प्रकार के प्रयोग का परिणाम लगभग फ़ौरन प्राप्त हो जाता है और इस परिणाम को अगली गणना  में तुरंत प्रयोग में लाया जाता है कोई कार्य जो निरंतर चल रह हो जैसे किसी कारखाने में मशीन के किसी हिस्से को बनाया जाना या किसी प्रक्रिया का नियंत्रण किया जाना या हवाई जहाज की गति भी दिशा पर नजर रखना और उस पर नियन्त्रण किया जाना हो

तो तब रियल टाइम तकनीक की आवश्कता पड़ती है आवश्यकता पड़ने पर कण्ट्रोल की जाने वाली प्रक्रिया को सुधारना या बदला जा सकता है जब कंप्यूटर का उपयोग रियल टाइम विधि में किया जा रहा हो तब कंप्यूटर की गणना की गति अत्यधिक important हो जाती है जैसे अगर किसी गणना में कंप्यूटर को 1 सेकंड लगता है व् कारखाने की नियंत्रण की जानी वाली उसी प्रक्रिया में ½ सेकंड लगता है तो कंप्यूटर के द्वारा इस प्रक्रिया का नियंत्रण संभव नहीं होगा

इसे भी जाने –

रियल टाइम तकनीक में कंप्यूटर का कार्य लगातार आकडे ग्रहण करना उसकी वांछित गणना और उन्हें मेमोरी में रखने की व्यवस्था करना तथा गणना के परिणाम के आधार पर निदेश देना भी है कृतिम

उपग्रह का नियन्त्रण रियल टाइम तकनीक के प्रयोग का एक उदाहरण है।

सभी कम्प्यूटर इन तीनों विधियों में कार्य नहीं करते। कुछ कम्प्यूटर सिर्फ बैच प्रोसेसिंग, कुछ सिर्फ टाइम शेयरिंग एवं कुछ रियल टाइम तकनीक से ही कार्य करते हैं पर कुछ कम्प्यूटर तीनों विधि द्वारा कार्य करने में समर्थ होते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में कई ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जो कम्प्यूटर से शीघ्र प्रति उत्तर चाहती हैं। कुछ घटनाएँ निम्न हैं।

1. स्टॉक मार्केट कोटेशन

2. उत्पाद का वर्तमान स्तर

3. सम्भावित अपराधी के डाटा फाइल को खोजना।

उपरोक्त सभी क्रियाएँ शीघ्र कार्यवाही चाहती हैं। उपरोक्त सभी दिशाओं में रियल टाइम प्रोसेसिंग  की आवश्यकता होती है। रियल-टाइम का अर्थ कम्प्यूटर से शीघ्र प्रतिउत्तर चाहना। ऐसा सिस्टम जिसमे  नये डाटा के इनपुट करते ही फाइल में स्थित डाटा शीघ्र ही अद्यतन हो जाए तथा निर्णय लेने में सुविधा  प्रदान करता है, रियल टाइम सिस्टम कहलाता है।

 इसे समय सीमा की प्रतिबन्धता के साथ ऑन-लाइन प्रोसेसिंग सिस्टम के रूप में भी वर्णित किया जा सकता है। स्मरण रहे, रियल टाइम सिस्टम द्वारा ऑनलाइन प्रोसेसिंग का उपयोग किया जाता है, लेकिन  ऑन-लाइन सिस्टम को इसके रियल टाइम मोड में संचालित नहीं किया जा सकता है। रियल टाइम प्रोसेसिंग सिस्टम सभी इनपुट टर्मिनल से शीघ्र इनपुट चाहता है।

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे रिजर्वेशन के लिए रियल टाइम प्रोसेसिंग का उपयोग लखित तथ्यों से समझा जा सकता है।

1.नई दिल्ली स्टेशन से लगभग 100 ट्रेन प्रतिदिन गुजरती हैं।

2. प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1000 बर्थ होती है।

3.जैसे ही कोई बर्थ आरक्षित या निरस्त होती है वैसे ही उससे सम्बंधित ट्रेन का आरक्षरण रिकॉर्ड अधतन हो जाना चाहिए

4.प्रति उतर का समय बहुत कम होता है क्योकि अगला यात्री आरक्षण या निरस्त हेतु बताए प्रतीक्षा कर रहा होता है

रियल टाइम प्रोसेसिंग के अन्य उदहारण निम्न है

1.वायुमंडल यातायात कण्ट्रोल तंत्र

2.होटल और कार किराय पर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी द्वारा स्थापित आरक्षण व्य्वस्थाव

3.बैंक में ग्राहकों के खातो के अधतन करने हेतु उपयोग में लाया जाने वाला सिस्टम
4.स्टाक मार्केट के प्रति मिनट की सुचना को अधतन करने हेतु उपयोग में लाया जाने वाला सिस्टम

reference-https://www.techopedia.com/definition/31742/real-time-data-processing

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what is time sharing in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(what is time sharing in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(what is time sharing in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment