हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what element of file in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
फाइल के तत्व
किसी डाटा फाइल का प्रत्येक रिकॉर्ड अनेक फील्डों से मिलकर बना होता है। प्रत्येक पर कैरेक्टर होते हैं। इस प्रकार एक कम्प्यूटर फाइल में तीन तत्व कैरेक्टर, रिकॉर्ड और फील्ड होते है
(a) कैरेक्टर
ये वर्णमाला के अक्षर, अंक (0 से 9 तक) या विशेष चिन्ह होते हैं। यह कंप्यूटर फाइल का सबसे छोटा तत्व होता है। कम्प्यूटर फाइल में कुल 256 प्रकार के कैरेक्टर हो सकते है
जो अग्रलिखित हैं
वर्णमाला के अक्षर –A to Z and a to z
अंक- 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
चिन्ह – () /, \, *, >, <, #, {, }, [, ], -, “”
(b) फील्ड
जब कम्प्यूटर फाइल को एक सारणी के रूप में तैयार किया जाता है तब इसका प्रत्येक स्तंभ एक फील्ड कहलाता है जिसमें अनेक कैरेक्टर्स से मिलकर डाटा संग्रहित रहते है। जैसेविद्यार्थियों के नाम का स्तंभ एक फील्ड है। इसी प्रकार अन्य फील्ड हैं- रोल नं; परीक्षा में प्राप्तांक आदि।
(c) रिकॉर्ड
फाइल में संग्रहित सूचना की प्रत्येक पंक्ति, रिकॉर्ड कहलाती है। एक रिकॉर्ड में सभी फील्डों के डाटा होते हैं।
फाइल का नाम और फाइल नामकरण के नियम
कम्प्यूटर में तैयार होने वाली प्रत्येक फाइल को डिस्क पर संग्रहित करने के पूर्व उसका नाम निर्धारित किया जाता है, जिसे फाइल नाम कहते हैं। फाइल नाम की सहायता से हम डिस्क पर संग्रहित फाइल को पुनः प्राप्त कर सकते हैं, उसे डिस्क से मिटा या हटा सकते है
इसे भी जाने –
- what is mini computer in hindi-मिनी कंप्यूटर क्या है?
- what is Mainframe computer in hindi-मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?
- what is super computer in hindi-सुपर कंप्यूटर हिंदी में विवरण
- What is Information Technology Components in hindi-सुचना तकनिकी अवयव हिंदी में
- What is Key Board details in hindi-कीबोर्ड विवरण हिंदी में
- What is Mouse in hindi-माउस का अर्थ क्या है?
- what is Scanner in hindi-स्कैनर क्या होता है?
- what is MICR in hindi-MICR क्या होता है?
एवं उसमें संग्रहित सूचना को संशोधित भी कर सकते हैं। उपयोगकर्ता कम्प्यूटर डिस्क या किसी अन्य संग्रह माध्यम पर सूचना को ढूँढ़ने के लिए फाइल नाम की सहायता लेता है। डिस्क पर संग्रहित सभी फाइलों की सूची एक पृथक स्थान पर संग्रहित होती है, जिसे डायरेक्टरी कहते हैं।
इसमें प्रत्येक फाइल के नाम के साथ उसका डिस्क पर स्थिति का भी पता चलता है। कम्प्यूटर फाइल नाम की सहायता से उसकी डिस्क पर स्थिति, जैसे-ट्रैक संख्या और सेक्टर संख्या प्राप्त करता है और फाइल को हमारी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराता है।
reference- https://masomomsingi.com/elements-of-a-computer-files/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what element of file in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(what element of file in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(what element of file in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद