what is file in hindi-फाइल क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is file in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

फाइल (File)

कम्प्यूटर में डाटा और सूचना को संग्रहित करने वाली इकाई को फाइल कहते हैं। चूँकि इसमें डाटा इलेक्ट्रॉनिक विधि से संग्रहित किए जाते हैं, इसलिए इसे इलेक्ट्रॉनिक फाइल भी कहते हैं। डाटा और सूचनाओं को द्वितीयक संग्रहण माध्यम (Secongary Storage Device) पर संग्रहित करने के लिये हम इलेक्ट्रॉनिक फाइल तैयार करते हैं।

फाइल में सूचना और डाटा का सबसे छोटा भाग डाटा आइटम (Data Item) होता है। डाटा में आइटम सामान्यत: वर्णमाला के अक्षर, अंक और चिन्ह होते हैं। उदाहरणार्थ-नाम, प्राप्तांक, दिनांक आदि आइटम हैं। एक फाइल में हम अनेक प्रकार की सूचनाएँ संग्रहित कर सकते हैं,

इसे भी जाने –

जैसे स्थान के कर्मचारियों के नाम, जन्म-तिथि, वेतन, योग्यता आदि। कम्प्यूटर की इलेक्ट्रॉनिक के अन्तर्गत फाइल में विभिन्न सूचनाओं को आँकड़ों के रूप में डिस्क या अन्य किसी पर संग्रहित करके रखा जाता है। कम्प्यूटर की इलेक्ट्रॉनिक फाइल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है

(अ) डाटा फाइल

(ब) प्रोग्राम फाइल

 डाटा फाइल में सूचनाओं को आँकडों के रूप में संग्रह करके रखा जाता है। जैसे विधार्थियों के आकड़ो की फाइल में हम विधार्थियों के नाम रोल न परीक्षा में प्राप्तांक आदि संग्रह करके रख सकते है प्रोग्राम फाइल में हम किसी कम्प्यूटर भाषा में लिखे निर्देशों को संग्रहित करते हैं। प्रोग्रास इसमें संग्रहित निर्देशों को क्रियान्वित करने के लिये प्रयोग की जाती है।

reference-https://www.computerhope.com/jargon/f/file.htm

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(what is multi processing in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(what is file in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(what is file in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment