हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is WWW in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
वर्ल्ड वाइड वेब(World Wide Web-www)
इन्टरनेट (Internet) पर सम्पूर्ण विश्व में लाखों की संख्या में जुड़े कम्प्यूटर्स पर संग्रहीत सूचनाओं का एक ऐसा लिंक्ड कलेक्शन (Linked Collection), जिससे वांछित सूचनाओं को न केवल एक्सेस, बल्कि सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जा सकता है, वर्ल्ड वाइड वेब(world wide web) कहलाता है
इसे भी जाने-
- General principle of congestion control in hindi-कंजेशन कण्ट्रोल के सामान्य सिद्धांत
- leaky bucket algorithm in hindi-लिकी बकेट अल्गोरिथम
- what is choke packet in hindi-चोक पैकेट्स क्या है?
- what is application layer in hindi-एप्लीकेशन लेयर क्या है?
- what is dns in hindi-dns domain name server क्या है?
- what is SMTP in hindi-SMTP क्या है?
- what is FTP in hindi-FTP क्या होता है?
- what is FTP server in hindi-FTP सर्वर क्या है?
- what is FTP client in hindi-FTP क्लाइंट क्या है?
- what is FTP commands in hindi-FTP कमांड्स क्या है?
इसे www अथवा w3 अथवा वेब (web) भी कहा जाता है www एक डिस्ट्रीब्यूटेड client-सर्वर सर्विस (distributed client server service) है जिसमे कोई भी यूजर एक browser अथवा client का प्रयोग करके किसी server की service को एक्सेस कर सकते है world wide web www के द्वारा client को प्रदान की जाने वाली service internet पर अनके location पर distributed की हुए है ये location web sites कहलाती है चुकी web एक client/server system है अत: इसके दो साइड है
Working of World Wide Web
जैसा कि हम जानते हैं कि world wide web(www) एक डिस्ट्रीब्यूटेड client-सर्वर सर्विस (Distributed Client Server Service) है, जिसमें कोई भी प्रयोगकर्ता एक ब्राउज़र (Browser) अर्थात् client का प्रयोग करके किसी सर्वर (Server) की सर्विस को एक्सेस कर सकता है। वेब client, जो कि सामान्यतः वेब ब्राउजर होता है, एक ऐसा प्रोग्राम है जो वांछित सूचनाओं के लिए वेब सर्वर को प्रार्थना प्रेषित (Request) करता है
और वेब सर्वर द्वारा client की प्रार्थना को प्राप्त करने के बाद प्रार्थित (Requested) पेज को प्रोसेस कर, उसका HTML कोड client अर्थात् ब्राउजर को वापस भेज देता है और ब्राउजर HTML कोड को ट्रान्सलेट कर पेज की सूचनाओं को प्रदर्शित करता है। world wide webके डिस्ट्रीब्यूटेड होने से आशय यह है कि कोई भी client प्रोग्राम किसी भी सर्वर से जुड़े कम्प्यूटर से जुड़ सकता है।
नेटवर्क में जुड़े सभी कम्प्यूटर्स और उन पर चलने वाले प्रोग्राम्स अपने-अपने कार्यों में ध्यान केन्द्रित करते हैं और स्वतन्त्र रूप से कार्यों को आगे बढ़ाते हैं, क्योंकि सर्वर केवल उस समय कार्य करता है, जब कोई client उससे कोई प्रार्थना करता है।
reference-https://www.javatpoint.com/what-is-world-wide-web
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is WWW in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is WWW in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स() आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे