what is ISDN service in hindi-इसडीन सर्विस क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is ISDN service in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

 आईएसडीएन सर्विसेज़ (ISDN Services)

इन्टीग्रेटेड सर्विसेस डिजिटल नेटवर्क (Integrated Services Digital Network ISDN) एक डिजिटल सर्किट स्विच्ड टेक्नोलॉजी (Digital Circuit Switched Technology) है, जो एक ही फिजिकल कनेक्शन (Physical Connection) पर डेटा और वाइस (Voice) को एक साथ ट्रान्समिट (Transmit) कर सकता है। ISDN टेक्नोलॉजी (ISDN Technology), दिजिटल बिट पाइप (Digital Bit Pipe) की अवधारणा (Concept) पर आधारित है।

डिजिटल बिट पाइप (Digital Bit Pipe),customer  और कैरियर (Carrier) के मध्य एक कॉन्सेप्चुअल पाइप (Conceptual Pipe) है, जिसके माध्यम से डेटा-बट्स (data-Bits) फ्लो (Flow) करते हैं। चाहे बिट्स (Bits) किसी डिजिटल टेलीफोन (Digital Telephone), डिजिटल कैमरा (Digital Camera) अथवा डिजिटल फैक्स मशीन (Digital Fax Machine) से उत्पन्न हों,

वे पाइप (Pipe) के माध्यम से दोनों दिशाओं में फ्लो (Flow) करते हैं। डिजिटल बिट पाइप (Digital Bit Pipe), बिट स्ट्रीम (Bit Stream) के टाइम डिवीजन मल्टीप्लेग्जिंग (Time Division Multiplexing) द्वारा मल्टीपल इन्डिपेन्डेन्ट चैनल्स (Multiple Independent Channels) अर्थात् एक से अधिक आत्मनिर्भर चैनल्स (Channels) का समर्थन करता है।

ISDN सर्विसेज़ (ISDN Services) के दो लेवल्स (Levels) हैं बेसिक रेट इन्टरफेस (Basic Rate Interface BRI) और प्राइमरी रेट इन्टरफेस (Primary Rate Interface-PRI)।

बेसिक रेट इन्टरफेस ISDN (BRIISDN) उपलब्ध बैन्डविड्थ (Bandwidth) को तीन डेटा-चैनल्स (Data-Channels) में विभाजित करता है। इनमें से दो चैनल्स (Channels) डेटा (Data) को 64 kbps के डेटा-रेट (Data-Rate) पर ऑपरेट (Operate) करते हैं। 64 kbps के इन चैनल्स (Channels) को B चैनल्स (B Channels) कहा जाता है, और ये चैनल्स (Channels) डेटा (Data), वाइस (Voice) और इमेजेज़ (Images) को कैरी (Carry) कर सकते हैं। तीसरा चैनल (Third Channel) डेटा (Data) को 16 kbps के डेटा-रेट (Data-Rate) पर ऑपरेट (Operate) करता है

इसे भी जाने-

और इस चैनल (Channel) को D चैनल (D Channel) कहा जाता है। D चैनल (D Channel), सिगनलिंग (Signaling) और लिंक मैनेजमेन्ट डेटा (Link Management Data) को कैरी (Carry) करता है। ISDN बेसिक रेट सर्विस (ISDN Basic Rate Service) को 2B+D भी कहा जाता है। ISDN सर्विस (ISDN Service) से जुड़ा हुआ कोई कम्प्यूटर 128 kbps के संयुक्त डेटा रेट (Data Rate) के लिए एक साथ दोनों B चैनल्स का प्रयोग कर सकता है।

प्राइमरी रेट इन्टरफेस ISDN (PRI ISDN) एक T1 लिंक की सम्पूर्ण बैण्डविड्थ (Bandwidth) का प्रयोग करता है आर 64 kbps के डेटा-रेट (Data-Rate) पर 23 B चैनल्स (B Channel) और 64kbps के डेटा-रेट (Data-Rate) पर एक D चैनल (D Channel) उपलब्ध कराता है।

ISDN सर्विसेज़ (ISDN Services) का प्रयोग करने वाले नेटवर्क्स (Networks) को अपनी डेटा-थ्रोपट (DataThroghput) की आवश्यकतानुसार यह विचार करना चाहिए कि, उन्हें बेसिक रेट इन्टरफेस (BRI) का प्रयोग करना है अथवा प्राइमरी रेट इन्टरफेस (PRI) का।

विदित हो कि ISDN, PSTN के लिए केवल डिजिटल रिप्लेसमेन्ट (Digital Replacement) है, अतः यह केवल एक अचल-अप सर्विस (Dial-Up Service) है। इसे TI की तरह 24-घण्टे सर्विस देने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है और न ही यह फ्रेम रिले (Frame Relay की तरह बैण्डविड्थ-ऑन डिमाण्ड सर्विस (Bandwidth-On-Demand Service) प्रदान करता है।

reference-https://www.nextiva.com/blog/what-is-isdn.html

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is ISDN service in hindi ) अच्छा लगा हो तो कृपया आप(what is ISDN service in hindi) इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is ISDN service in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(what is ISDN service in hindi)

Leave a Comment