हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको main function of operating system in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य
आवश्यक कार्य के अतिरिक्त, जिनका उल्लेख इस अध्याय में पहले किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम अनेको अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करता है। अलग-अलग कम्पनियों द्वारा विकसित किये गए
ऑपरेटिंग सिस्टम भिन्न-भिन्न सुविधाएँ प्रदान करने की क्षमता रखते है। खासतौर पर यदि कंप्यूटर तीनो तकनीकों में कार्य करने में सक्षम है (बैंच प्रोसेसिंग, टाइम शेयरिंग व रियल टाइम मे) तो एक समस्या यह भी उठ खड़ी होती है कि यदि दो तकनीकों में किए जाने वाले कार्य साथ-साथ प्रोसेसिंग के लिए अजरंतो कौन-सा कार्य पहले किया जाए।
जैसा कि तकनीको के विवरण से स्पष्ट है। सबसे पहले रियल टाइम विधि का कार्य किए जाने की आवश्यकता पड़ेगी। उसके बाद टाइम शेयरिंग का और सबसे अन्त में कम्प्यूटर के खाली होने पर बैच प्रोसेसिंग का इस क्रम निर्धारण को प्रायोरिटी कहते है
एक कम्प्यूटर बहुत सारे आदेशों का क्रियान्वयन करने में समर्थ है पर यह हो सकता है कि सभी प्रयोगकर्ता समस्त आदेशों के प्रयोग में सक्षम न हो। अत: हर प्रयोगकर्ता को एक क्षमता स्तर प्रदान किया जा सकता है प्रत्येक प्रयोगकर्ता को एक कोड नाम दिया जा सकता हैं जिसे कम्प्यटर को बताए जाने पर ही कार्य हो सकेगा।
यह नाम इनपुट जाने पर स्क्रीन पर नहीं आता है और इस विधि से निश्चित हो जाता है कि सभी अधिकृत प्रयोगकर्ता हो कम्प्यूटर का उपयोग कर सकें। साथ ही उपयोग किया गया कम्प्यूटर समय तथा उस समय का पूर्व निर्धारित मूल्य प्रयोगकर्ता के खाते में दर्ज कर दिया जाए ऐसा प्रावधान भी ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जा सकता है।
इसे भी जाने –
- Information Technology items in hindi-सुचना तकनिकी आइटम हिंदी में
- what is desktop computer in hindi-डेस्कटॉप कंप्यूटर हिंदी में
- what is Laptop notebook book in hindi-लैपटॉप नोटबुक हिंदी में
- what is Tablet P.C in hindi-टेबलेट पीसी क्या होता है ?
- what is palmtop computer in hindi-पामटॉप कंप्यूटर क्या होता है ?
- what is mini computer in hindi-मिनी कंप्यूटर क्या है?
- what is Mainframe computer in hindi-मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?
- what is super computer in hindi-सुपर कंप्यूटर हिंदी में विवरण
आप अपने प्रोग्राम को लॉक भी कर सकते हैं, ताकि कोई अन्य व्यक्ति उसमें मनचाहा परिवर्तन न कर सके या गलती से आपके प्रोग्राम को मिटा नदे। यह व्यवस्था भी उपलब्ध है कि आपके द्वारा इनपुट की गई सूचनाएँ आपके अतिरिक्त कोई और न पढ़ सके। ऑपरेटिंग सिस्टम जो परी कार्यविधि का नियन्त्रण करता है, ऐसा प्रावधान भी कर सकता है कि यदि आपका प्रोग्राम छोटा और कम कम्प्यूटर समय लेने वाला है, तो अधिक कम्प्यूटर समय लेने वाले प्रोग्रामों से पहले उसकी प्रोसेसिंग हो जाए
आज अनेको प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग में आ रहे हैं जिनमें माइक्रोकम्प्यूटर के प्रयोग के लिए UNIX और CPIM प्रमुख है। डिजिटल इक्विपमेट कॉरपोरेशन द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम को विशेषज्ञों द्वारा काफी अच्छा माना गया है।
इसमें कम्प्यूटर अनुदेशों के प्रोग्राम के क्षमता स्थर काफी व्यवस्थित है साथ ही इसकी मुख्य बात यह है कि जब सम्बधित प्रोग्राम केन्द्रीय प्रोसेसर इनपुट आउटपुट उपकरणों का प्रयोग करता है तो उसकी प्रायोरिटी (Priority) अपने आप कम्प्यूटर द्वारा बढ़ा दी जाती है।
ऑपरेटिंगसिस्टम में कई अन्य उपयोगी विभाग भी होते है जिनके सपुर्द का काम केन्द्रीय प्रोसेसर के द्वारा कर दिए जाते है। उदाहरण के लिए प्रिन्टिग का कोई कार्य किया जाना है तो केन्द्रीय प्रोसेसर आवश्यक आदेश देकर यह कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर छोड़ देता है और यह स्वयं अगला कार्य करने लगता है ऑपरेटिंग सिस्टम का जो भाग slow गति का से कार्य करने वाले उपकरणों का नियंत्रण करता है उसे ‘स्पूलर’ (Spooler) कहते है।
अपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य कम्प्यूटर की गतिविधियों को निरीक्षण करना तथा उपयोगकर्ताओ को फाइल्स का प्रबन्ध करने हेतु अनुमति देना। ऑपरेटिंग सिस्टम का इनपुट/आउटपुट मेनेजर कंप्यूटर को उसके सहायक घटकों के साथ वार्तालाप करने में सहायता प्रदान करता है।
reference-https://www.geeksforgeeks.org/functions-of-operating-system/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(main function of operating system in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(main function of operating system in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(main function of operating system in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद