Classification of Accident in hindi-दुर्घटना का वर्गीकरण हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Classification of Accident in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

दुर्घटनाओं का वर्गीकरण (Classification of Accident) :

दुर्घटना को निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जाता है-

(A) चोट की प्रकृति के आधार पर (On the Basis of Nature of Injuries)—

(i) सन्निकट दुर्घटना या नुकसान रहित दुर्घटना (Near Accident)—ऐसी दुर्घटना जिसमें जान-माल को कोई नुकसान न हो, सन्निकट दुर्घटना (Near Accident) कहलाती है।

(ii) मामुली दुर्घटना (Trivial Accident) – इसके अन्तर्गत जानमाल का अधिक का मामूली नुकसान होता है।

(iii) लघु दुर्घटना (Minor Accident) – इसके अन्तर्गत जानमाल का अधिक नुकसान होता है।

(iv) गम्भीर दुर्घटना (Serious Accident)—इसके अन्तर्गत जानमाल का भारी नुकसान होता है श्रमिकों को गम्भीर चोटें लग सकती है वह अपंग हो सकता है या मर भी सकता है।

(v) विनाशकारी दुर्घटना (Fatal Accident) – इसके अन्तर्गत जानमाल का बहुत भारी नुकसान होता है। अनेकों श्रमिक घायल हो सकते हैं अथवा मर सकते हैं। सम्पत्ति/भवन को भी बहुत नुकसान होता है।

(B) घटनाओं के आधार पर (On the Basis of Events ) —

(i) नाभिकीय दुर्घटनाएँ (Nuclear Accidents) – ऐसी दुर्घटना, जो किसी नाभिकीय संयन्त्र आदि में घटित हो, नाभिकीय दुर्घटना कहलाती है। इसमें जान-माल का भारी नुकसान होता है।

(ii) रसायनिक दुर्घटनाएँ (Chemical Accidents) — ऐसी दुर्घटना जो किसी रसायन अथवा गैस आदि के रिसाव के कारण घटित हो, रसायनिक दुर्घटना कहलाती है। भोपाल गैस त्रासदी इसका ही एक उदाहरण है।

(iii) याँत्रिक दुर्घटनाएँ (Mechanical Accidents) — ऐसी दुर्घटना, जो किसी कारखाने में और किसी मशीन में टूटफूट आदि के कारण घटित होती हो, याँत्रिक दुर्घटना कहलाती है। इसमें श्रमिक को चोट लग सकती है और वह अपंग हो सकता है अथवा मर सकता है।

(iv) विद्युत दुर्घटनाएँ (Electrical Accidents) — ऐसी दुर्घटनाएँ जो विद्युत शक्ति (Electric power) के कारण

घटित होती है, विद्युत दुर्घटनाएँ कहलाती है। विद्युत झटकों (Electric shock) या शार्ट-सर्किट ( Short circuit) से होने वाला नुकसान इसी श्रेणी में आता है।

(v) संरचनात्मक दुर्घटनाएँ (Constructional Accidents)—ऐसी दुर्घटनाएँ, जो किसी निर्माणाधीन संरचना, जैसे भवन, पुल आदि के ढह (Collapse) जाने के कारण घटित होती है, संरचनात्मक दुर्घटना कहलाती है।

इसे भी पढ़े-

(vi) आगजनित दुर्घटनाएँ (Fire Accidents)—ऐसी दुर्घटनाएँ जो आग लगने के कारण घटित होती है, आगजनित दुर्घटनाएँ कहलाती है।

(C) स्थान के आधार पर (On the Basis of Place) – दुर्घटना किस स्थान पर घटित हुई, इस आधार पर भी दुर्घटनाओं को निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है।

(i) औद्योगिक दुर्घटनाएँ (Industrial Accidents)—ऐसी दुर्घटनाएँ, जो किसी उद्योग में घटित होती है, औद्योगिक दुर्घटना कहलाती है।

(ii) सड़क दुर्घटनाएँ (Road Accidents) – ऐसी दुर्घटनाएँ, जो किसी सड़क पर वाहनों आदि के टकराने के कारण घटित होती है, सड़क दुर्घटनाएँ कहलाती है।

(iii) समुद्री या आकाशीय दुर्घटनाएँ (Marine or Air Accidents) – समुद्र या आकाश में घटित होने वाली दुर्घटनाएँ इस श्रेणी में आती है।

(iv) रेल दुर्घटनाएँ (Train Accidents) – पटरियो पर होने वाली ट्रेन दुर्घटनाएँ इस श्रेणी में आती है।

Classification of Accident in hindi

reference- https://www.google.com/url?sa=t&rct=j&q=&esrc=s&source=web&cd=&cad=rja&uact=8&ved=2ahUKEwjLybnk95f8AhUxSmwGHXbED0sQFnoECFMQAQ&url=https%3A%2F%2Fen.wikipedia.org%2Fwiki%2FAccident_classification&usg=AOvVaw1kx8Ag0rS1455S6rrNgitn

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Classification of Accident in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Classification of Accident in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(Logical Operator in mysql in hindi) देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment